Star khabre, Chandigarh; 18th December : तमिलनाडू में संपन्न हुई 62वीं नेशनल रोलर हॉकी चैंपियनशिप में चंडीगढ़ की टीम ने जम्मू एंड कश्मीर को फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल जीता है। यह टूर्नामेंट 14 दिसंबर को हुआ था।
चंडीगढ़ की टीम में रहेजा, कार्तिक, जुझार सिंह, गुरशरण, दमनप्रीत दक्ष, अंगद, अंश, अधिराज,नमन खेल रहे थे। फाइनल मुकांबल में चंडीगढ़ में जम्मू एंड कश्मीर को 12-0 से हराया। जबकि टीम ने सेमीफाइनल में उत्तर प्रदेश को 4-0 से हराया। मुकाबले में जुझार सिंह में बेहतरीन प्रदर्शन किया। वह टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं।
जुझार सिंह के पिता चंडीगढ़ पुलिस में इंस्पेक्टर है। वह चंडीगढ़ के सारंगपुर थाने में एसएचओ हैं। उन्होंने बताया कि पूरी टीम ने खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसके चलते टीम ने फाइनल में 12 गोल दागकर जीत दर्ज की।
News Source : DainikBhaskar