Star khabre, Chandigarh; 1st May :चंडीगढ़ के सरकारी हाई स्कूल सेक्टर-29 के 2 टीचरों के बीच ड्यूटी और पीरियड एडजस्टमेंट को लेकर मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें दोनों टीचर एक-दूसरे को लात-घूंसे और कुर्सी मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन हरसुहिंदरपाल सिंह बराड़ ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानकारी के अनुसार यह मामला 23 अप्रैल का है, लेकिन उस दौरान स्कूल की ओर से इसकी भनक तक नहीं लगने दी गई। अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि सुबह का समय था और लाइब्रेरी में कई टीचर बैठे हुए थे।
वीडियो में सुबह की प्रार्थना की आवाज भी सुनाई दे रही है। उसी दौरान एक टीचर कुर्सी से उठकर पीछे की ओर भागता है और पीछे खड़े एक अन्य टीचर को लात मारता है। इसके बाद दूसरा टीचर भी कुर्सी उठाकर मारता है। काफी देर तक दोनों में लात-घूंसे चलते हैं। फिर वहां मौजूद अन्य टीचर झगड़ा छुड़वाते हैं।
वहीं जब टीचर संजय से बात की तो उसने कहा कि उन्होंने अपना पक्ष विभाग को लिखकर दे दिया है और दूसरा अरूण का मोबाइल स्विच आफ आ रहा था। पता चला है कि जिन टीचरों के बीच झगड़ा हुआ है, उनके नाम अरुण कुमार और संजय हैं और एक संस्कृत व दूसरा गणित के टीजीटी टीचर हैं।
वहीं, इस मामले पर चंडीगढ़ की ‘आई एम जोडियन’ संस्था के अध्यक्ष तनेजा ने कहा कि स्कूल में बच्चों को शिक्षा और अनुशासन सिखाने के लिए भेजते हैं। अगर स्कूल में टीचर ही आपस में मारपीट करेंगे तो वे बच्चों को क्या सिखाएंगे।
इस मारपीट का छोटे और बड़े बच्चों पर क्या असर पड़ेगा। इसे लेकर चंडीगढ़ स्कूल एजुकेशन विभाग को सख्त नियम बनाने चाहिए और इन टीचरों के खिलाफ नियमों के तहत कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने चाहिए।
News Source: DainikBhaskar