Star khabre, Chandigarh; 28th October : चंडीगढ़ नगर निगम की आज शाम से मीटिंग शुरू होनी हैं। फाइनेंस एंड कॉन्ट्रैक्ट कमेटी (एफ एंड सीसी) और उसके अगले दिन जनरल हाउस मीटिंग हाेगी। एफ एंड सीसी की मीटिंग में शहर के डेवलपमेंट और बाकी कामों को लेकर प्रस्ताव रहते हैं। इस बार सिर्फ 3 एजेंडे रखे गए हैं, जो कुल मिलाकर 32.71 लाख रुपए के कामों से जुड़े हुए हैं।
वहीं जनरल हाउस मीटिंग के लिए भी सिर्फ 2 ही एजेंडे रखे गए हैं। एफ एंड सीसी की मीटिंग में पिछली मीटिंग के मिनिट्स मंजूरी के लिए रखे जाएंगे। इसके अलावा डड्डूमाजरा के 300 टीडीपी कंपोस्ट प्लांट के पास आरसीसी टो-वॉल बनाने का मुद्दा रखा जाएगा।
तीन एजेंडों पर कमेटी की मीटिंग
लीचेट ओवरफ्लो होने के चलते ये काम जरूरी है, जिस पर 15.40 लाख रुपए खर्च होंगे। छठ पूजा 7 नवंबर को है, जिसके लिए 7 लाख रुपए का खर्चा एमसी आर्ट एंड कल्चर हेड से करेगा। इसमें मनीमाजरा इंदिरा कॉलोनी में इंतजाम किए जाएंगे। तीसरा एजेंडा सेक्टर-24 में एक जॉगिंग ट्रैक बनाने का है। इसके लिए 10.31 लाख रुपए का बजट एस्टीमेट तैयार किया गया है। जो मीटिंग में मंजूरी के लिए रखा जाएगा।
News Source : DainikBhaskar