Star khabre, Chandigarh; 24th March : चंडीगढ़ के सेक्टर-9 में स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में जाने के लिए विजिटर स्लिप की जरूरत नहीं है। वहां जाने के लिए एक खुफिया रास्ता भी है, जो हेडक्वार्टर के बिल्कुल सामने बनी एजुकेशन बिल्डिंग की चौथी मंजिल से होकर जाता है।
इस रास्ते पर न तो आपकी विजिटर स्लिप चेक होगी और न ही रास्ते में आपको कोई रोकने वाला मिलेगा। यह रास्ता सीधा वहां खुलता है, जहां पर एसपी सिटी और एसपी हेडक्वार्टर ऑफिस है।
ये किए थे आदेश जारी
चंडीगढ़ पुलिस के अफसरों द्वारा कुछ दिन पहले ही एक ऑर्डर जारी किया गया था, जिसमें सेक्टर-9 में स्थित चंडीगढ़ पुलिस हेडक्वार्टर में यदि किसी ने एंट्री करनी है, तो उसे पहले विजिटर स्लिप बनानी होगी। चाहे वह होमगार्ड से लेकर डीएसपी रैंक का अधिकारी ही क्यों न हो। इसमें सिर्फ उन पुलिसवालों को छूट दी गई थी, जो पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात हैं।
इस संबंध में दानिप्स कैडर के डीएसपी (पुलिस हेडक्वार्टर) पी. अभिनंदन के ऑफिस से नए आदेश जारी किए गए थे। आदेशों में स्पष्ट किया गया कि अब पुलिस हेडक्वार्टर में तैनात कर्मियों को छोड़कर अन्य सभी पुलिसकर्मियों को प्रवेश से पहले पास विंडो से विजिटर स्लिप लेना अनिवार्य होगा।
विजिटर स्लिप के बिना नहीं मिलेगी एंट्री
आदेशों के मुताबिक, यदि कोई पुलिसकर्मी सरकारी काम या अन्य किसी कारण से हेडक्वार्टर आता है, तो उसे हर बार विजिटर स्लिप लेनी होगी। काम समाप्त होने के बाद इसे पास विंडो पर वापस दिखाना होगा। बिना विजिटर स्लिप के किसी भी व्यक्ति को हेडक्वार्टर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
कानूनी कार्रवाई के हुए थे आदेश
पुलिस हेडक्वार्टर में बिना विजिटर स्लिप प्रवेश पर सख्ती बरती जाएगी और नियम तोड़ने पर कार्रवाई होगी। आदेश में यह भी कहा गया कि सभी रीडर और यूनिट इंचार्ज बिना विजिटर स्लिप के किसी भी पुलिसकर्मी या सिविलियन को हेडक्वार्टर में प्रवेश नहीं देंगे।
यदि कोई पुलिसकर्मी या अन्य व्यक्ति बिना विजिटर स्लिप के अंदर आता है और हेडक्वार्टर के कर्मचारी उससे बातचीत करते पाए जाते हैं, तो उन्हें इसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी।
News source : DainikBhaskar