Star khabre, Chandigarh; 27th October : जीरकपुर से चंडीगढ़ सवारी लेकर जा रहे ऑटो चालक की सुबह करीब 10 बजे रामदरबार चौक के पास अचानक तबीयत खराब हो गई और वह अचेत हाे गया। इसके बाद सवारियों ने बाहर निकालकर शोर मचाया।
वहीं, ट्रैफिक ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल प्रवीण यादव ने ऑटो ड्राइवर को बाहर लिटाकर उसे कुछ देर कार्डियोपल्मनरी रीससिटेशन (सीपीआर) दिया। कांस्टेबल प्रवीण के साथ एएसआई रंजीत सिंह और कांस्टेबल अनिल दहिया ने भी राजू को बचाने में मदद की। इसके बाद उसे जीएमसीएच-32 में भर्ती करवाया गया। अस्पताल में उपचार के बाद ऑटो चालक को छुट्टी दे दी गई। ऑटो चालक राजू ( 53) गांव फैदां चंडीगढ़ का रहने वाला है।
News Source : DainikBhaskar