Star khabre, Chandigarh; 9th February : चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस और कांग्रेस के कार्यकर्ता, डिप्टी मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर आज केंद्र की सरकार को घेरने का मन बना चुकी हैं। उनका कहना है कि महंगाई इतनी बढ़ गई है कि आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है।
तीन बड़े मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस और यूथ कांग्रेस भाजपा के कमलम् के ऑफिस की तरफ प्रोटेस्ट मार्च करेंगे। उनका कहना है कि चंडीगढ में मंहगाई पहला मुद्दा है, दूसरा मुद्दा मालिकाना हक को लेकर है और तीसरा मुद्दा विदेश से हथकड़ी में लाए गए भारतीयों को जो डिपोर्ट किया गया। इन तीनों मुद्दों को लेकर कांग्रेस के एचएस लक्की, गुरप्रीत गाबी, जसबीर सिंह बंटी और तरुणा मेहता सेक्टर 35 कांग्रेस भवन से सेक्टर 33 कमलम् तक रोष प्रदर्शन करते हुए जाएंगे।
बीजेपी बोली- हार की बौखलाहट
बीजेपी चंडीगढ़ का कहना है कि कल यानि शनिवार को दिल्ली के चुनावों में जहां आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिली, वहीं कांग्रेस अपना खाता भी नहीं खोल पाई है। तीन इलेक्शन के बाद भी कांग्रेस कोई इम्पैक्ट दिल्ली की जनता पर नहीं छोड़ पाई है। कांग्रेस के पास कोई भी मुद्दा नहीं बचा है तो अब उन्होंने महंगाई को अपनी ढाल बनाया है।
News Source : DainikBhaskar