Star khabre, Chandigarh; 31st December : चंडीगढ़ में नए साल के जश्न के लिए शहर में सुरक्षा और यातायात को लेकर पुलिस ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। सेक्टर-17 प्लाजा, इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 स्थित एलांते मॉल, सेक्टर-22 के एरोमा होटल, मध्यमार्ग के सेक्टर-7, 8, 9, 26 के होटल, सेक्टर-35, 43, 22 के होटल और इंडस्ट्रियल एरिया फेज-1 व फेज-2 के होटलों को मुख्य स्थों पर नाकेबंदी की है।
एसपी सिटी गीतांजलि खंडेवाला ने कहा कि नव वर्ष को लेकर चंडीगढ़ पुलिस द्वारा ड्रंकन ड्राइव के नाके और पुलिस द्वारा चेकिंग की जाएगी। ताकि कोई भी शरारती तथा माहौल खराब करने की कोशिश ना कर सके। वह खुद भी फील्ड में ही मौजूद रहेगी।
पुलिस ने लगाए 62 विशेष नाके
शहर में शांति बनाए रखने और किसी भी अवांछित घटना को रोकने के लिए पुलिस ने 13 गजेटेड ऑफिसर (GOs), 16 थानेदार (SHOs), 19 इंस्पेक्टर और 1450 पुलिसकर्मियों को तैनात किया है।
इसके अतिरिक्त, 44 आंतरिक नाके और 18 बाहरी सीमा नाके स्थापित किए गए हैं। आपात स्थिति से निपटने के लिए 6 एम्बुलेंस, 5 फायर टेंडर, 3 हाइड्रोलिक लैडर, 6 अस्का लाइट और 3 क्विक रिएक्शन टीम (QRT) को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है।
महिलाओं के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध
महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक विशेष महिला स्क्वॉड का गठन किया गया है। इसके अलावा, 8 पीसीआर वाहन महिला स्टाफ के साथ तैनात किए गए हैं, जो किसी भी महिला को सहायता प्रदान करने के लिए तैयार रहेंगे। ये वाहन कंट्रोल रूम से किसी भी कॉल पर तुरंत प्रतिक्रिया देंगे और जरूरतमंद महिलाओं को पिक एंड ड्रॉप सेवा देंगे।
वाहनों पर सख्ती और ट्रैफिक नियंत्रण
सेक्टर-7, 8, 9, 10 और 11 की आंतरिक सड़कों को प्रतिबंधित वाहन जोन घोषित किया गया है। यहां केवल स्थानीय निवासियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। शहर में यातायात को व्यवस्थित रखने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।
News Source : DainikBhaskar