Star khabre, Chandigarh; 29th October : चंडीगढ़ में नगर निगम में मंगलवार को प्रॉपर्टी टैक्स को लेकर हाउस मीटिंग चल रही थी। उसी दौरान एक महिला म्युनिसिपल काउंसलर (एमसी) की दूसरी एमसी महिला से कहासुनी हो गई। इसके बाद हाउस की मीटिंग में जमकर हंगामा हुआ।
कुछ काउंसलर माफी मांगने को लेकर एमसी ऑफिस में जमीन पर बैठ गए हैं। मीटिंग में सरकारी बिल्डिंग्स पर सर्विस टैक्स बढ़ाने का टेबल एजेंडा रखा गया था।
सर्विस टैक्स बढ़ाने पर बनी सहमति
सोमवार को हुई प्री-हाउस मीटिंग में सर्विस टैक्स बढ़ाने पर सहमति बन चुकी है। इस मीटिंग में मेयर कुलदीप कुमार और पार्षद शामिल थे। मंगलवार को मीटिंग के दौरान हंगामे के बाद 10 मिनट के लिए टी ब्रेक का समय दिया गया है। उसके बाद दोबारा से मीटिंग शुरू की जाएगी। अब देखना यह होगा कि दोबारा मीटिंग में फिर से हंगामा होता है या मीटिंग सुचारु रूप से चलती है।
News Source : DainikBhaskar