Star khabre, Chandigarh; 27th December : चंडीगढ़ सेक्टर-34ए स्थित एक इमीग्रेशन कंपनी में पिस्टल लहराते हुए बदमाशों ने महिला से छेड़छाड़ और मारपीट की। पति के गहने छीने और धमकी देकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता महिला गगनदीप शर्मा निवासी गोविंद एनक्लेव सेक्टर-117, खरड़ मोहाली ने पुलिस को बताया कि उनकी इमीग्रेशन कंपनी ‘प्राइम जर्नी इमीग्रेशन’ SCO नंबर 348-349 में चल रही है।
कंपनी में जबरन घुसे बदमाश
शिकायतकर्ता ने बताया कि 25 दिसंबर 2024 को लवप्रीत मान, जोत और अन्य बदमाश पिस्टल लेकर उनकी कंपनी में जबरन घुसे और उन्हें धमकाने लगे। महिला ने बताया कि बदमाशों ने उन्हें डराने के लिए पिस्टल लहराई और उनके साथ दुर्व्यवहार किया। इसके बाद बदमाशों ने उनके पति के गहने छीन लिए और उनके साथ मारपीट की।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि घटना के समय ऑफिस में अन्य स्टाफ और कई लोग मौजूद थे। बदमाशों ने पिस्टल के दम पर वहां खौफ का माहौल बना दिया और दुर्व्यवहार करते हुए उन्हें धमकाते रहे।
मामले की जांच कर रही पुलिस
सेक्टर-34 पुलिस स्टेशन में इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 74, 115(2), 126(2), 351(2), 329(3), 3(5), 304 बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धारा 25-54-59 के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें छापेमारी कर रही हैं।
News Source : DainikBhaskar