Star khabre, Chandigarh; 8th May : भारत की पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर एयर स्ट्राइक के बाद चंडीगढ़ में पुलिस और सभी मेडिकल अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। मेडिकल अधिकारियों को 24×7 इमरजेंसी ड्यूटी के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। नेशनल हेल्थ मिशन, चंडीगढ़ (यूटी) के हेल्थ डायरेक्टर ने आदेश जारी किया है।
इस आदेश में लिखा गया है कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (AAMs) और अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिरों (UAAMs) में तैनात सभी मेडिकल अधिकारी और स्टाफ की सभी छुट्टियां तुरंत प्रभाव से रद्द की जाती हैं। उन्हें 24 घंटे कभी भी ड्यूटी के लिए तैयार रहना होगा। अगर किसी भी समय और जगह ड्यूटी के लिए बुलाया जाए, तो तुरंत रिपोर्ट करें। फोन कॉल का तुरंत जवाब देना जरूरी है, नहीं तो सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
3 पॉइंट्स में जानिए PGI में क्या तैयारी की गई…
- आपदा वार्ड, अलग एंट्री गेट तैयार किया: PGI के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो. विपिन कौशल ने बताया कि नेहरू ग्राउंड फ्लोर पर आपदा वार्ड और अलग एंट्री गेट तैयार किया गया है। हालांकि मौजूदा समय में इसे सामान्य मरीजों की देखभाल में भी उपयोग किया जा रहा है। कोविड काल की तरह आपदा प्रबंधन के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की जानी बाकी है, लेकिन व्यवस्थाएं पहले से बेहतर हैं।
- मरीजों को संभालने का दिया जाएगा प्रशिक्षण: डायरेक्टर हेल्थ सर्विस डॉ. सुमन सिंह ने बताया कि नर्सिंग अधीक्षक को निर्देश दिए गए हैं कि स्टाफ को आपात स्थिति में मरीजों और परिजनों को संभालने का प्रशिक्षण दें। जिन वार्डों में पर्दे नहीं हैं, वहां ब्लैक चार्ट पेपर लगाकर गोपनीयता सुनिश्चित की जा रही है। मॉक ड्रिल के दौरान मरीजों और परिजनों को मोबाइल के उपयोग से रोका गया।
- लाइब्रेरी और केमिस्ट शॉप अलर्ट पर: पीजीआई में लाइब्रेरी व केमिस्ट शॉप अलर्ट पर हैं। इन दोनों जगहों के स्टाफ को भी सतर्क कर दिया गया है। डॉ. संजीव पलटा द्वारा आईसीयू और एचडीयू का निरीक्षण किया गया। ट्रॉमा ब्लॉक को मेक शिफ्ट हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया गया है। फार्मेसी विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में स्टॉक में हों। आपात स्थिति में अस्पताल परिसर में वाहनों के प्रवेश और निकास पर पाबंदी रहेगी।
बच्चों को स्कूल के गेट पर इकट्ठे न होने के निर्देश
चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारी गुरुवार को सेक्टर-31 स्थित केंद्रीय विद्यालय (केवी) में पहुंचे और स्कूल स्टाफ व बच्चों को सुरक्षा से जुड़े दिशा-निर्देश दिए। अधिकारियों ने स्पष्ट कहा कि छुट्टी के समय सभी बच्चे बालकनी में खड़े न हों और स्कूल के गेट के बाहर इकट्ठा न हों। बच्चों को सीधा मुख्य गेट से बाहर निकलकर अपने घर जाने के लिए कहा गया।
News Source : DainikBhaskar