Star khabre, Chandigarh; 6th March : चंडीगढ़ में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के पास सड़क चौड़ीकरण और पार्किंग स्थल निर्माण के लिए हाल ही में बड़ी संख्या में पेड़ों की कटाई की गई, जिससे शहरवासियों में भारी रोष है। इस कटाई के विरोध में सेविंग चंडीगढ़ के बैनर तले लोग रॉक गार्डन के पास इकट्ठा हुए और पेड़ों से चिपक कर विरोध जताया।
इस दौरान लोगों ने लाल धागा बांधकर पेड़ों को बचाने का संदेश दिया और प्रशासन से अपील की है कि विकास कार्यों के लिए हरियाली को नष्ट न किया जाए। इस दौरान रॉक गार्डन की दीवार तोड़े जाने को लेकर भी लोगों ने रोष जताया।
पहले अन्य विकल्पों पर करना चाहिए विचार- गर्ग
चंडीगढ़ आरटीआई एक्टिविस्ट आरके गर्ग ने प्रशासन से सवाल किया कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में पेड़ काटने की क्या जरूरत थी। प्रशासन को पहले अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए था। यदि जंगलों को इस तरह गैर-वन क्षेत्र में बदला गया, तो चंडीगढ़ की ग्रीन बेल्ट और अन्य हरित क्षेत्र भी सुरक्षित नहीं रहेंगे।
रॉक गार्डन की दीवार तोड़ने का विरोध
प्रदर्शन के दौरान रॉक गार्डन की दीवार तोड़े जाने का मामला भी गरमाया। स्वर्गीय नेकचंद के बेटे अनुज सैनी ने प्रशासन से कहा कि रॉक गार्डन की दीवार को न तोड़ा जाए। गार्डन विश्व प्रसिद्ध धरोहर है और इसकी दीवार को तोड़ना उचित नहीं। उन्होंने सुझाव दिया कि पार्किंग की समस्या का हल अन्य तरीकों से निकाला जा सकता है, न कि रॉक गार्डन की संरचना को तोड़कर।
News Source : DainikBhaskar