Star khabre, Chandigarh; 25th January : चंडीगढ़ में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 24 पुलिसकर्मियों को रिपब्लिक-डे पर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस विभाग ने इनकी सूची जारी कर दी है। इन सभी को मुख्य सचिव राजीव वर्मा सम्मानित करेंगे।
सेक्टर-17 परेड ग्राउंड में रिपब्लिक-डे पर समारोह होगा। सुरक्षा के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं। चप्पे-चप्पे पर कड़ी निगरानी रहेगी। ड्रोन से भी शहर और आस-पास की निगरानी की जाएगी। हाई टेक माध्यमों से पुलिस हर एक आने जाने वाले पर नजर रखेगी।
ग्राउंड में आने जाने वालों को वैध पास और आई कार्ड के बगैर आना जाना वर्जित होगा, स्टूडेंट अपने स्कूल के अध्यापकों के साथ ही प्रवेश कर सकेंगे। पुलिस न केवल वाहनों बल्कि घोड़ों से भी मैदान की निगरानी करेगी।
इन पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सम्मानित
पुलिस विभाग से जारी लिस्ट में सबसे पहला नाम संचार पुलिस विभाग में तैनात ओआरपी इंस्पेक्टर बलजीत सिंह का है, जबकि दूसरे नंबर पर एसआई सूर्या प्रकाश आईटी पार्क थाना, एएसआई (एलआर) इंद्रप्रीत कौर पीएलडब्लूसी, एएसआई (एलआर) राम प्रकाश, एचसी अशोक कुमार ईओपीएस, एसआई किरंता मौलीजागरां थाना, एसआई करतार सिंह, एल एसआई दर्शन देवी, एसआई (एलआर) वीना कुमारी, एएसआई देस राज माउंटेड स्टाफ का नाम शामिल है।
इसके अलावा एएसआई (एलआर) सुभाष शर्मा आरटीसी, एएसआई (एलआर) लाल बहादुर अपराध प्रकोष्ठ, एएसआई (एलआर) स्वर्ण सिंह थाना-39, एएसआई (एलआर) अशोक कुमार थाना- 19 एएसआई (एलआर) ओम प्रकाश, एचसी सतनाम सिंह एसडीपीओ उत्तर पूर्व पुलिस विभाग में सराहनीय सेवाओं के लिए मेडल मिलेगा।
सीनियर कॉन्स्टेबल हरदीप सिंह जिला अपराध प्रकोष्ठ, वरिष्ठ कॉन्स्टेबल संदीप सिंह तोमर पुलिस मुख्यालय, वरिष्ठ कॉन्स्टेबल सुखजीत सिंह मुख्यालय, वरिष्ठ कॉन्स्टेबल जीवन सिंह ईओपीएस, वरिष्ठ कॉन्स्टेबल अमित शर्मा यातायात पुलिस, वरिष्ठ कॉन्स्टेबल सोमबीर पुलिस लाइन, कॉन्स्टेबल नवदीप सिंह संचार और कॉन्स्टेबल रवि कुमार को सम्मानित किया जाएगा।
News Source : DainikBhaskar