Star khabre, Chandigarh; 25th February : चंडीगढ़ नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमेटी (TVC) ने बकाया शुल्क न भरने वाले 4003 स्ट्रीट वेंडरों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। यह फैसला नगर निगम की टाउन वेंडिंग कमेटी की 34वीं बैठक में लिया गया। जिसकी अगुआई नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने की।
बैठक में TVC के सभी सदस्य और निगम के संबंधित अधिकारी शामिल हुए। मीटिंग में इसके अलावा भी शहर के कई मुद्दों पर चर्चा की गई और मौजूद सभी अधिकारियों ने अपने-अपने विचार रखे।
बैठक में लिए गए फैसले
नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार की अगुआई में हुई बैठक में कई फैसले लिए गए। जिनमें रेहड़ी-फड़ी नियमों को सुव्यवस्थित करने, वेंडिंग जोन को बेहतर बनाने और स्ट्रीट वेंडरों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। नगर निगम ने यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि शहरी नियोजन को मजबूती मिले, साथ ही पंजीकृत वेंडरों के हितों की रक्षा भी हो। कमिश्नर अमित कुमार ने कहा कि सभी पक्षों के हितों का ध्यान रखा जाएगा और कोई भी पक्ष नुकसान में नहीं रहेगा।
प्रभावी तरीके से लागू करने के दिए सुझाव
बैठक में कमेटी के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई और वेंडिंग नीति को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए अपने सुझाव दिए। नगर निगम ने पारदर्शी प्रशासन और शहर में रेहड़ी-फड़ी व्यवस्था को लगातार बेहतर बनाने का वादा दोहराया। बैठक में लिए गए निर्णय सभी संबंधित पक्षों के समन्वय से लागू किए जाएंगे। ताकि चंडीगढ़ में वेंडिंग सिस्टम को और बेहतर बनाया जा सके।
News Source : DainikBhaskar