Star khabre, Chandigarh; 4th March : चंडीगढ़ में रजिस्ट्रेशन और लाइसेंसिंग अथॉरिटी (RLA) द्वारा गाड़ियों के वीआईपी नंबरों की ई-नीलामी की गई। जिसमें ‘CH01-CY-0001’ वीआईपी नंबर 25 लाख में बिका है। इस नंबर की रिजर्व प्राइज 50 हजार रुपए थी, लेकिन बोली लगने के बाद इसकी कीमत लाखों में पहुंच गई।
इस ई-नीलामी में केवल उन्हीं लोगों को भाग लेने की अनुमति दी गई थी, जिन्होंने चंडीगढ़ के पते पर गाड़ी खरीदी थी। इससे पहले, 2012 में ‘CH01-AP-0001’ नंबर को 26.05 लाख में नीलाम किया गया था, जो अब तक का सबसे महंगा रजिस्ट्रेशन नंबर है।
हर साल बढ़ रही है फैंसी नंबरों की मांग
चंडीगढ़ में फैंसी नंबरों की नीलामी हर बार रिकॉर्ड तोड़ रही है। खासतौर पर ‘0001’, ‘0007’ और ‘0009’ जैसे नंबरों की मांग सबसे ज्यादा रहती है।
News Source : DainikBhaskar