Star khabre, Chandigarh; 18th March : चंडीगढ़ में व्यापार और विकास से जुड़े नियमों को आसान बनाने के लिए पहली बैठक हुई। यह बैठक यूटी सचिवालय, सेक्टर-9 में हुई। जिसमें एमएसएमई मंत्रालय के सचिव एससीएल दास (IAS) और चंडीगढ़ के चीफ सेक्रेटरी राजीव वर्मा ने मिलकर चर्चा की।
बैठक का मकसद व्यवसायों को बढ़ावा देना, निवेश को ध्यान खींचना और शहर के विकास को आसान बनाना था। बैठक का संचालन चंडीगढ़ प्रशासन के उद्योग सचिव और डीसी निशांत कुमार यादव ने किया।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
केंद्र सरकार से एमएसएमई मंत्रालय की डिप्टी डायरेक्टर जनरल अनुजा बापट, निदेशक नयंतारा ससीकुमार, डीपीआईआईटी की निदेशक प्रेरणा जोशी, कैबिनेट सचिवालय के उप निदेशक अंशुमान कमिला और नीति आयोग के अधिकारी दर्पाजीत सेन गुप्ता। चंडीगढ़ प्रशासन से फाइनेंस सेक्रेटरी दीप्रवा लाकड़ा, होम सेक्रेटरी मंदीप सिंह बराड़, सेक्रेटरी एजुकेशन प्रेरणा पुरी, नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार, सेक्रेटरी आईटी हरी कल्लीकट, सेक्रेटरी इंडस्ट्रीज और डीसी निशांत कुमार यादव।
News Source : DainikBhaskar