Star khabre, Chandigarh; 27th March : चंडीगढ़ सेक्टर-38 में सड़क पर थार सवार ट्रांसपोर्टर द्वारा साइड न देने पर कुछ युवकों ने पत्थर व हथियारों से उस पर हमला कर दिया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी थार के शीशे भी तोड़ दिए। वारदात को अंजाम देने के बाद सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। मामले में पुलिस स्टेशन-39 ने हमला करने वाले युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जसकरण सिंह ने बताया कि वह सेक्टर-35 में रहता है। सेक्टर-38 में अपनी थार कार को वॉश करवाने के लिए आया था। जब वह वॉश करवाकर सड़क पर जा रहा था, तभी अचानक 2 से 3 गाड़ियों में कुछ युवक आए, जिनके हाथों में पत्थर व अन्य हथियार थे। वे उसे पीटने लगे। उसने कई बार पूछा कि उसका कसूर क्या है, लेकिन हमलावर बिना कुछ बताए उसे मारते रहे और उसकी कार के शीशे भी तोड़ दिए।
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
जहां यह पूरी वारदात हुई, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। हालांकि, मारपीट करने की घटना कैमरे में कैद नहीं हुई, मगर जो युवक मारपीट करने आए थे, उनकी गाड़ियां और वे पत्थर उठाकर व हथियार लेकर जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। उनके चेहरे भी स्पष्ट रूप से दिख रहे हैं।
दोस्तों को बुलाकर करने लगे इंतजार
थाना-39 पुलिस के मुताबिक, जब जसकरण सेक्टर-38 में आया था, तो उसके पीछे एक अन्य कार आ रही थी। इसी दौरान साइड न देने को लेकर विवाद हुआ। हालांकि, उस वक्त दोनों पक्षों के बीच कोई बात नहीं हुई। लेकिन जब जसकरण दोबारा वहां आया, तो पीछे आ रही कार के युवक ने अपने अन्य दोस्तों को बुला लिया और रास्ते में खड़े होकर उसका इंतजार करने लगे। जब जसकरण वहां पहुंचा, तो युवकों ने अचानक उस पर हमला कर दिया।
पुलिस का कहना है कि मारपीट करने वालों की पहचान हो चुकी है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।
News Souorce : DainikBhaskar