Star khabre, Chandigarh, 14th January : चंडीगढ़ में मंगलवार को चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग (सीटीयू) की ओर से खरीदी गई 60 नई बसें सड़कों पर दौड़ने के लिए तैयार हैं। इन बसों के संचालन से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अन्य पड़ोसी राज्यों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी का रास्ता खुलेगा। कई नए रूट शुरू होंगे, जिससे लोगों को सीधा फायदा मिलेगा।
पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया आईएसबीटी-17 पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में मंगलवार को इन बसों को हरी झंडी दिखाई। ये 60 बसें 31 रूटों पर दौड़ेंगी। जिनमें से कई नए हैं और कुछ पुराने रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई गई है। इन रूटों पर ट्रायल रन सफल रहा है।
यात्रियों को मिलेगी कई सुविधाएं
सीटीयू ने इन नई एसी बसों को विशेष रूप से लॉन्ग रूट की मांग को ध्यान में रखते हुए तैयार कराया है। ये बसें चंडीगढ़ से कई लोकप्रिय स्थलों के साथ-साथ अन्य कई नए रूटों पर भी संचालित होगी। अधिकारियों के अनुसार, ये बसें यात्रियों को अधिक आराम और सुविधाएं प्रदान करेंगी। इन बसों में आधुनिक एसी सिस्टम, आरामदायक सीटें और मोबाइल चार्जिंग पोर्ट जैसी सुविधाएं उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा हर बस में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम भी लगाया गया है, जिससे यात्रियों को बसों की लोकेशन की रियल-टाइम जानकारी मिल सकेगी।
कम समय होगी आराम दायक यात्रा
सीटीयू के डायरेक्टर प्रद्युम्न सिंह का कहना है कि नई बसें न केवल यात्रियों के लिए आरामदायक होगी बल्कि यात्रा समय को भी कम करेंगी। पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करने वाले पर्यटक और स्थानीय यात्री अब इन नई एसी बसों से अपने गंतव्य तक तेजी और आराम से पहुंच सकेंगे। बता दें कि चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट अंडरटेकिंग की यह नई बसें डिपो नंबर-1 की पुरानी 60 बसों को रिप्लेस करेंगी
अगले 4-5 महीने में आ सकती हैं 100 ई-बसें
सीटीयू ने 12 मीटर की अल्ट्रा लो फ्लोर की 100 ई-बसों के लिए पीएमआई के साथ समझौता किया है। ये बसें डिपो नंबर-4 के 100 डीजल बसों की जगह लेगी। यह बसें किलोमीटर के आधार पर चलाई जाएगी। जिसके लिए सीटीयू 61.80 रुपए चुकाएगा। इसमें केंद्र सरकार से प्रति किमी 24 रुपए की सब्सिडी मिलेगी। वर्तमान में शहर की सड़कों पर जो 80 इलेक्ट्रिक बसें दौड़ रही हैं।
ई-बसों के लिए दो कंपनियों से समझौता
वे केंद्र सरकार की फेम इंडिया स्कीम के अंतर्गत लाई गई हैं। प्रति बस केंद्र सरकार ने चंडीगढ़ को 45 लाख रुपए की सब्सिडी दी है। लेकिन अब सब्सिडी देने के मॉडल को बदला गया है। अब प्रति किमी 24 रुपए की सब्सिडी केंद्र देगा। वर्तमान में 40-40 करके 80 ई-बसों के लिए दो कंपनियों से समझौता हुआ है। पहली 40 बसों के लिए अशोक लेलैंड से 10 साल के लिए 154.01 करोड़ और फरवरी 2022 में अन्य 40 बसों के लिए वोल्वो-आयशर के साथ 10 साल के लिए 115.44 करोड़ में समझौता हुआ। वोल्वो-आयशर को सीटीयू 44.99 रुपए प्रति किलोमीटर चुका रहा है।
News Source : DainikBhaskar