Star khabre, Chandigarh; 19th March : चंडीगढ़ के सेक्टर-25 में मार्केट में सामान लेने गए 12वीं के छात्र को मोहल्ले के लड़कों ने डंडों और अन्य हथियारों से पीटकर घायल कर दिया। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर 12वीं के छात्र अभिषेक को छुड़वाया। इस दौरान हमला करने वाले हमलावर वहां से फरार हो गए।
इसके बाद घायल को इलाज के लिए सेक्टर-16 अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर सेक्टर-24 चौकी पुलिस पहुंची और घायल अभिषेक के बयान दर्ज कर हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली। पीड़ित अभिषेक की बाजू में काफी चोटें आई हैं और शरीर में भी गंभीर चोटें हैं।
सभी आरोपी फरार
पुलिस ने मामले में एफआईआर तो दर्ज कर ली, मगर अभी तक एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। पुलिस का दावा है कि आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। मारपीट करने वाले सभी आरोपी सेक्टर-25 के ही रहने वाले हैं।
होली पर गई थी एक जान
अगर सेक्टर-25 की बात करें, तो यहां रोजाना मारपीट के मामले सामने आ रहे हैं। कुछ दिन पहले होली वाले दिन हुए झगड़े में अंकित नाम के युवक की मौत हो गई थी। जबकि दूसरा युवक सौरव पीजीआई में भर्ती था। इस मामले में भी मृतक के भाई रवि का आरोप है कि पुलिस एक आरोपी निखिल को बचाने में लगी हुई है। जबकि उसका भाई मरने से पहले सभी के नाम लेकर गया था। जिन्होंने उसके साथ मारपीट की थी।
News Source : DainikBhaskar