Star khabre, Chandigarh; 29th December : सिटी ब्यूटीफुल में अब मंदिरों को निशाना बनाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। 15 दिन में आरोपियों ने पांच मंदिरों को निशाना बनाया है। ताजा घटना इंडस्ट्रियल एरिया फेज-2 स्थित शिव मानस शनिधाम मंदिर की है। जहां आरोपियों ने एक के बाद एक पांच दानपात्र तोड़ दिए और हजारों रुपये की नकदी निकालकर फरार हो गए।
हालांकि वारदात को अंजाम देने से पहले आरोपियों ने भगवान को हाथ जोड़कर प्रणाम किया। पूरी वारदात मंदिर में लगे कैमरों में कैद हो गई है। इस मामले में शिकायत पर पुलिस ने सेक्टर-31 थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
24 मिनट में दिया वारदात को अंजाम
आरोपी ने शिव मानस शनिधाम मंदिर में करीब 24 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। आरोपी रात 2:51 बजे मंदिर में दाखिल हुआ, जबकि 3:15 बजे वह वहां से चोरी करके फरार हो गया। इस दौरान आरोपी ने वहां रखे पांच दान पत्र चुरा लिए।
चोर भगवान का भक्त लग रहा था। दीवार फांदकर मंदिर में घुसते ही उसने सबसे पहले भगवान को हाथ जोड़कर प्रणाम किया और फिर चोरी को अंजाम दिया।
चोरी का सामान ले जाने के लिए वह मंदिर से एक पीला कपड़ा ले गया। सबसे पहले उसने पुजारियों के सामान को निशाना बनाया। उसके बाद उसने भगवान की मूर्तियों के सामने रखे दान पत्रों को निशाना बनाया।
ऐसे हुई अब तक की वारदातें
चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। सबसे पहले शुक्रवार को सनातन धर्म मंदिर (सेक्टर-46) में चोरी हुई। चोर पूजा-अर्चना के बहाने पूरा दानपात्र लेकर अपने साथी के साथ भाग गया। इसमें 50 हजार रुपए थे। इसी तरह हनुमान मंदिर (हल्लोमाजरा) में चोरी हुई।
इसी तरह शिव शक्ति महाकाली मंदिर (सेक्टर-38) और श्री शिव मानस मंदिर व शनि मंदिर में भी चोरी हुई। लोगों का कहना है कि इस पर अंकुश लगना चाहिए। आरोपी कोहरे आदि का फायदा उठा रहे हैं।
News Source : DainikBhaskar