Star khabre, Chandigarh; 15th January : चंडीगढ़ में होने वाले नगर निगम के मेयर चुनावों में पार्टी सतर पर सरगर्मियां तेज हो गईं हैं। आज मेयर चुनावों को लेकर बीजेपी मुख्यालय सेक्टर 33 चंडीगढ़ में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई। मौका था चुनावों के लिए नामांकन दाखिल करने का। जिसके लिए एक लंबी बैठक के बाद मेयर पद के उम्मीदवार के तौर पर केवल एक उम्मीदवार जतिंदर मल्होत्रा का नामांकन दाखिल हुआ, वहीं कार्यकारी समिति के पद के लिए भी केवल एक ही नामांकन संजय टंडन का दाखिल हुआ है। बैठक में इलेक्शन कमीशन के अधिकारी भी खासतौर पर यहां पहुंचे थे। इस नामांकन के नतीजे कल यानि दिन वीरवार, 16 तारीख को सुबह 19 बजे बीजेपी कार्यालय में ही घोषित किए जाएंगे।
बीजेपी के स्थानीय पार्षद ने जानकारी देते हुए बताया कि जो भी परिणाम होंगे वे सर्वसम्मति से लिए जाएंगे। इसके लिए कोई भी भाईचारा या सौहाद्र को खराब नहीं करेगा। सुबह नामांकन को लेकर उम्मीदवारों में मनमुटाव की खबरों को भी उन्होंने झुठला दिया और कहा कि ऐसे कयास न लगाए जाएं। हम सब इन चुनावों को बेहद सकारात्मकता से देख रहे हैं।
वहीं बीजेपी के कदावर नेता संजय टंडन ने भी कहा कि हम लोग चंडीगढ़ को एक नईं ऊंचाई पर ले जाना चाहते हैं उसके लिए श्रेष्ठ नेतृत्व को चुना जाना आवश्यक है।
News Source : DainikBhaskar