Star khabre, Chandigarh; 9th February : चंडीगढ से श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ के लिए जा रहे हैं। कुछ दिन पहले सीटीयू की तरफ से 12 और 12.30 बजे दो बसें और 2.20 दोपहर को एक हरियाणा रोडवेज की बस प्रयागराज के लिए जा रही है। हरियाणा रोडवेज की तरफ से चलाई जा रही वॉल्वो बस का एक तरफ का किराया 2800 रुपए है। जो दोनों तरफ से 5600 रुपए पड़ता है।
जबकि सीटीयू की कुंभ के लिए चलाई जा रही सरकारी बस का एक तरफ से किराया 1660 रुपए है, जो दोनों तरफ से 3320 रुपए पड़ता है। लेकिन आजकल कुछ श्रद्धालु भी चंडीगढ में अपनी तरफ से महाकुंभ के लिए एसी बसों की व्यवस्था कर रहे हैं।
कौन कर रहा है व्यवस्था कब हैं अगली कुंभ की प्राइवेट बसें
चंडीगढ के रहने वाले अश्विनी कुमार शर्मा भी 7 तारीख को एक 40 सीटर एसी बस लेकर प्रयागराज महाकुंभ गए थे। जिसका दोनों तरफ का किराया 5000 रुपए तय किया गया था। इनकी अगली बस 14 तारीख को बल शिव मंदिर सेक्टर 29 से चलेगी। बुकिंग भी वहीं से हो सकती है। बस का आने जाने का किराया 5000 रुपए ही रहेगा। इसमें भोजन इंक्लूडिंग नहीं रहेगा।
वहीं एक और भक्त रवि रावत 2 फरवरी को 60 सीटों वाली लग्जरी बस सेक्टर 30 शिव शक्ति मंदिर से लेकर गए थे, जिसका आने जाने का किराया 3500 रुपए रखा गया था। जो 5 फरवरी को चंडीगढ वापस लौटी थी। अब दोबारा यह एक और बस महाकुंभ लेकर जा रहे हैं। जो कि 21 फरवरी को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर सेक्टर 20 चंडीगढ से दोपहर 12 बजे जाएगी। इसका आने जाने का किराया 5000 रुपए रहेगा, लेकिन इसमें यात्रियों को तीन रातों का डिनर और रहने की व्यवस्था इसी किराए में दी जाएगी।
भाजपा नेता बोले हम जल्द चलवाएंगे स्पेशल ट्रेन
वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दविंदर सिंह बाबला बोले “हम पहले भी सभी बसों को हरी झंडी दिखा चुके हैं, हम और भी बसें हम चलाएंगे। जिससे महाकुंभ जाने वाली संगत को कष्ट न हो। इसके अलावा हम और भाजपा चंडीगढ़ अध्यक्ष जतिंदरपाल पहले ही सेंटर में बात कर रहे हैं, ताकि हम स्पेशल ट्रेन भी महाकुंभ के लिए चला सकें। इसकी बात पूरी हो चुकी है जल्द ही एक नई ट्रेन चंडीगढ़ से यात्रियों को लेकर प्रयागराज के लिए रवाना होगी।”
News Source : DainikBhaskar