Star khabre, Chandigarh; 3rd March : चंडीगढ़ पीजीआई में देश भर के लोग इलाज करवाने के लिए आते हैं। मरीजों या फिर डाक्टरों के साथ कोई गलत व्यवहार न हो और चोरी की घटनाओं काे रोकने के लिए प्रशासन 18 करोड़ की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगने जा रहे है ।
जिससे पी.जी.आई. चंडीगढ़ में सुरक्षा को और पुख्ता होगी। संस्थान में जितने भी डार्क स्पॉट थे, उनमें लाइट्स लगा दी गई हैं। साथ ही, 18 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिक सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाएंगे, जिससे अस्पताल परिसर की सुरक्षा और कड़ी हो जाएगी। इसके अलावा, 300 एक्स आर्मी ऑफिसर्स की भर्ती की योजना को मंजूरी मिल चुकी है।
एक कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा
पी.जी.आई. में मौजूदा समय में हर सेंटर का कंट्रोल रूम अलग-अलग है, लेकिन अब सभी नए और पुराने सी.सी.टी.वी. कैमरों को एक ही कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा। ये कैमरे आधुनिक तकनीक से लैस होंगे, जिससे संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना और सुरक्षा को मजबूत बनाना आसान होगा।
पीजीआई में अभी 900 कैमरे लगे
पीजीआई में पहले से ही करीब 900 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, लेकिन सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए नए कैमरे लगाने का फैसला लिया गया है। अब तक सिक्योरिटी सिर्फ चोरी रोकने तक सीमित थी, लेकिन अब इस बड़े पैमाने पर लागू किया जाएगा। ये कैमरे कॉरिडोर, ड्यूटी रूम और वॉशरूम के बाहर लगाए जाएंगे, जिससे संदिग्ध गतिविधियों की पहचान तुरंत की जा सकेगी।
300 एक्स आर्मी ऑफिसर होंगे तैनात
पीजीआई. प्रशासन अस्पताल परिसर के सभी हॉट स्पॉट की पहचान कर रहा है, जहां सबसे ज्यादा सुरक्षा की जरूरत है। हाल ही में एस.एफ.सी. बैठक में मौजूदा सुरक्षा कर्मियों के साथ 300 एक्स आर्मी ऑफिसर्स की भर्ती की योजना को मंजूरी दी गई है।
इससे अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा। पीजीआई प्रशासन ने पहले 534 आर्मी ऑफिसर्स की मांग की थी, लेकिन वित्तीय भार को ध्यान में रखते हुए फिलहाल 300 पोस्ट को मंजूरी दी गई है।
सिक्योरिटी स्टाफ में 25% की बढ़ोतरी की जाएगी
संस्थान में फिलहाल 700 सिक्योरिटी स्टाफ कॉन्ट्रैक्ट पर कार्यरत हैं। इनमें से 500 सेक्शन कॉन्ट्रैक्ट पोस्ट और 553 रिलीवर पोस्ट हैं, जबकि 120 रेगुलर पोस्ट हैं। सुरक्षा को और मजबूत करने के लिए रेगुलर स्टाफ में 25% की बढ़ोतरी की जाएगी, जिससे करीब 300 नए पद जोड़े जाएंगे।
News Source : DainikBhaskar