Star khabre, Chandigarh; 27th March : चंडीगढ़ में पुराने कलेक्टर रेट पर रजिस्ट्री कराने की समय सीमा खत्म होने में अब सिर्फ 4 दिन बचे हैं। लेकिन स्लॉट की उपलब्धता से 3 गुना ज्यादा लोग रजिस्ट्री कराने के लिए पहुंच रहे हैं।रोजाना महज 65 स्लॉट ही दिए जा रहे हैं, जिससे बड़ी संख्या में लोग रजिस्ट्री नहीं करवा पा रहे हैं।
लोगों ने प्रशासन से स्लॉट बढ़ाने और 31 मार्च के बाद भी पुरानी दरों पर रजिस्ट्री की अनुमति देने की मांग की है। मेयर हरप्रीत कौर बबला ने यूटी प्रशासक को पत्र लिखकर समय सीमा बढ़ाने की मांग की
मेयर ने प्रशासक को लिखा पत्र
मेयर हरप्रीत कौर बबला ने यूटी प्रशासक को पत्र लिखकर 31 मार्च की समय सीमा बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कई लोगों ने पुरानी दरों पर स्टांप पेपर खरीद लिए थे, लेकिन स्लॉट न मिलने के कारण वे रजिस्ट्री नहीं करवा पा रहे हैं।
प्रॉपर्टी कंसल्टेंट एसोसिएशन और स्थानीय निवासियों ने मेयर से मुलाकात कर समस्या बताई। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन अप्वाइंटमेंट सिस्टम के चलते कई लोग स्लॉट बुक नहीं कर सके, जिससे उन्हें अब नई दरों पर रजिस्ट्री करानी पड़ेगी, जिससे उनका आर्थिक नुकसान होगा।
5% प्रॉपर्टी डीलिंग पर असर
प्रॉपर्टी कंसल्टेंट कमल गुप्ता ने बताया कि शहर में 5% रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी की डीलिंग पुरानी दरों पर हो चुकी है। कई लोगों ने स्टांप पेपर खरीदकर टीडीएस जमा करवा दिया है और अब वे रजिस्ट्री की प्रक्रिया में हैं। यदि 31 मार्च तक वे रजिस्ट्री नहीं करवा पाए, तो उन्हें नए कलेक्टर रेट पर फिर से पूरी प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिससे विवाद बढ़ने की आशंका है।
उन्होंने मांग की कि जिन लोगों ने 25 मार्च तक स्टांप पेपर खरीद लिए हैं, उन्हें ग्रेस पीरियड दिया जाए ताकि वे बिना किसी परेशानी के अपनी रजिस्ट्री पूरी कर सकें। इससे न केवल लोगों को राहत मिलेगी बल्कि कानूनी विवाद भी टाले जा सकेंगे।
News Source : DainikBhaskar