Star khabre, Chandigarh; 17th March : चंडीगढ़ में सिनेवेस्टचर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (सीआईएफएफ) का आयोजन 20 से 23 मार्च तक किया जाएगा। इस वर्ष 22 फिल्मों का चयन किया गया है, जिनमें भारत के प्रतिष्ठित निर्माताओं की फिल्में शामिल हैं। ये फिल्में हिंदी, मलयालम, मराठी, पंजाबी, कश्मीरी, उर्दू, गुजराती, तेलुगु, बंगाली और कन्नड़ भाषाओं में प्रस्तुत की जाएंगी।
महिला केंद्रित फिल्मों को मिलेगा खास स्थान
फेस्टिवल में प्रस्तुत 22 में से 12 फिल्में महिला केंद्रित हैं, जिनमें राधिका आप्टे, नंदिता दास, शोनाली बोस और कनी कुसरुति की फिल्में शामिल हैं। इसके अलावा दो प्रमुख पंजाबी फिल्में भी फेस्टिवल का हिस्सा होंगी— हनी त्रेहान की ‘द ब्लेड रनर’ और शशांक वालिया की ‘हनेरे दे पंछी’।
इस फेस्टिवल में बोमन ईरानी, राजू हिरानी, विक्रमादित्य मोटवानी, सुविधा साहनी, रणदीप हुड्डा, प्रतीक गांधी, सुधीर मिश्रा, विशाल मिश्रा, रसिका दुग्गल, दिबाकर बनर्जी, तिग्मांशु धूलिया, शोनाली बोस, मुकेश छाबड़ा, श्वेता त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसी मशहूर हस्तियां भी शिरकत करेंगी।
भारतीय फिल्म महोत्सव लॉस एंजेल्स के साथ साझेदारी
इस साल चंडीगढ़ में होने वाले फेस्टिवल के लिए भारतीय फिल्म महोत्सव लॉस एंजेल्स (आईएफएफएलए) के साथ साझेदारी की गई है। इस साझेदारी के तहत सिनेव-आईएफएफएलए की शुरुआत की जाएगी, जिससे दक्षिण एशियाई फिल्म परियोजनाओं को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक नया मंच मिलेगा।
कई बड़ी फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग
फेस्टिवल की शुरुआत कोरियाई फिल्म के भारत प्रीमियर से होगी, जिसका प्रदर्शन टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है। उद्घाटन समारोह में अर्पिता मुखर्जी की पंजाबी फिल्म ‘द साइकिल’ की विशेष स्क्रीनिंग भी होगी। इसके अलावा, इस साल के चयन में ऑस्कर विजेता ‘एमिलिया पेरेज’ और ऑस्कर नामांकित ‘द गर्ल विद द नीडल’ जैसी फिल्मों को भी शामिल किया गया है। इनका निर्देशन क्रमशः जैक्स ऑडियार्ड और मैग्नस वॉन हॉर्न ने किया है।
फिल्म क्यूरेटर नम्रता जोशी के अनुसार, इस साल की फिल्मों में एक से बढ़कर एक बेहतरीन कहानियां देखने को मिलेंगी। इनमें थ्रिलर, रोमांटिक ड्रामा, साइकोलॉजिकल ड्रामा, एनिमेशन सीरीज, हास्य-प्रधान फिल्में और सीमा-पार एडवेंचर तक शामिल हैं।
News Source : DainikBhaskar