Star khabre, Haryana; 23rd March : फरीदाबाद शहर के तीन नंबर इलाके में आज बड़ा हादसा होते-होते टल गया। कार में अचानक बैटरी फटने से आग लग गई। कार पूरी तरह से आग का गोला बनकर धु-धु कर जलने लगी। जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि कार में सवार लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब हरिओम और उनके परिजन अपनी पुरानी मारुति सुजुकी सैंट्रो कार से एक नंबर इलाके की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे तीन नंबर क्षेत्र के पास पहुंचे। कार के इंजन से तेज आवाज आई और तेज धुआं निकलने लगा। आनन-फानन में कार चला रहे दीपक ने कार रोकी और सभी लोग तुरंत बाहर निकल गए। कुछ ही सेकंड में कार के इंजन में आग भड़क गई और देखते ही देखते पूरी कार धु-धुकर आग की चपेट में आ गई। हरिओम ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।
कार सवार हरिओम ने बताया कि कार पुरानी जरूर थी, लेकिन अभी भी एक से डेढ़ साल तक ठीक से चलने की स्थिति में थी। अगर आग सिलेंडर तक पहुंचती तो एक बड़ा धमाका हो सकता था। लेकिन समय रहते सभी लोग बाहर निकल आए और फायर ब्रिगेड ने आग को काबू में कर लिया।
News Source : PunjabKesari