Star Khabre, Faridabad; 09th October : पाकिस्तान के समर्थन में चीन द्वारा ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को रोकने एवं पाकिस्तान के समर्थन में आने के चलते अब देश के व्यापारियों ने चीन को सबक सिखाने का मन बना चुके है। हर वर्ष चीन दीवाली के त्यौहार पर भारतीय बाजार से करोड़ों-अरबों का कारोबार करके मोटी कमाई करता है। अब चीन के बदले तेवरों से व्यापारी वर्ग लामबंद होकर चीन को आर्थिक चोट पहुंचाने के लिए एकजुट होने लगे है। इसी कड़ी में व्यापारियों ने एक आपात बैठक बुलाकर इस बार दीवाली पर चाईनीज सामान का बहिष्कार करते हुए इसकी बिक्री पर पूरी तरह से रोक लगाने की सहमति बनाई है। जवाहर कालोनी स्थित राम मंदिर में सम्पन्न हुई बैठक में यह तय हुआ कि जिन व्यापारियों ने चाइनीज सामान खरीद लिए हैं, वे बेचकर सिर्फ अपनी लागत निकालेंगे, ताकि नुकसान न हो। इसके बाद चाइनीज प्रोडक्ट का कारोबार नहीं किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के फरीदाबाद प्रधान रामजुनेजा ने कहा कि पाकिस्तान जहां आतंकी हमले कराकर धोखे से भारतीय जवानों को मार रहा है, वहीं चीन पाकिस्तान के साथ खड़ा नजर आ रहा है। इसके अलावा ब्रह्मपुत्र के पानी पर भारत का भी हक है, उसको रोककर साफ संकेत दे रहा है कि वह भारत के साथ नहीं है। ऐसे में व्यापारी भी चाइनीज सामानों का व्यापार करना बंद करें। उन्होंने कहा कि जो व्यापारी चाइनीज सामान खरीद चुके हैं, वह उसको बेच लें, लेकिन भविष्य में चाइनीज सामान कोई व्यापारी न खरीदें। चाइनीज प्रोडक्ट नहीं बेचने को लेकर हुई मीटिंग में शामिल व्यापारी एकमत दिखे। रामजुनेजा ने कहा कि बाजारों में चाइनीज सामान न खरीदने की अपील के लिए लगाएंगे फ्लैक्स बोर्ड व्यापार मण्डल द्वारा लगाए जाएंगे वहीं व्यापार मण्डल बाजारों में दुकानदारों को जागरूक करने के लिए पंफलेट भी बांटेगा। बैठक में एनआईटी 1 नंबर मार्केट के व्यापारी नेता विनोद आहूजा ने कहा कि देश के विकास के लिए जरूरी है कि दुकानदार अपने देश के प्रोडक्ट बेचें। वहीं बल्लभगढ़ व्यापार मंडल के प्रधान प्रेम खट्टर ने कहा कि देश हित से बड़ा कुछ नहीं है, ऐसे मौके पर सब एकजुटता का परिचय दें और चाइनीज सामान के व्यापार से मुंह मोड़ें। प्रधानों की अपील पर मीटिंग में मौजूद अन्य व्यापारियों ने भी इस मुहिम में शामिल होने का पूरा भरोसा दिया। मीटिंग में कपड़ा व्यापारी नेता सोनू, कपड़ा असोसिएशन की तरफ से बाबू राम, डबुआ कॉलोनी 33 फुट रोड मार्केट के प्रधान बलदेव सिंह गिल, न्यू पुलिस चौकी रोड डबुआ कॉलोनी मार्केट प्रधान युधिष्ठिर आहूजा, एनआईटी 1 मार्केट से व्यापारी नेता विनोद, मुकेश, मोहनलाल ग्रोवर, सेक्टर 37 और व्यापारी नेता हरीश बतरा, डबुआ मंडी से गोगा सिंह और अशोक मंगला आदि उपस्थित थे।