Star khabre, Haryana; 28th March : सोनीपत जिले से खबर सामने आ रही है। यहां एक घर में चोर घुस गए औऱ लाखों के गहने चोरी कर लिए। उसके बाद चोरों ने घर में आग लगा दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह अपने पति कृष्ण और चार बेटियों के साथ एक साल से गांव में नहीं है। वह फिलहाल रोहतक में रह रही है। उसने बताया कि गुरुवार को उसके देवर अनिल का फोन आया कि मकान को लेकर फॉर्म भरे जा रहे हैं। उनकी सूचना पर परिवार गांव छपरा पहुंचा। उन्होंने देखा कि उनके मकान का ताला टूटा हुआ था। वे अंदर गए तो वहां सामान बिखरा हुआ थ और अंदर आग लगी हुई थी। घर से सोने की एक जोड़ी झुमकी, चांदी की पायजेब, हथफूल, मंगलसूत्र और पैरों की चुटकी चोरी हो गई है।
News Source : PunjabKesari