Star Khabre , 24th ; December : नगर निगम चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरु हो चुकी है नगर निगम चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों ने अपने नामांकन भरने शुरू कर दिये है ।अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने बताया कि कल तक 41नामांकन पत्र दाखिल हुए थे ।
उपायुक्त जितेंद्र दहिया ने बताया कि इसी कड़ी मे चौथे दिन आज 111 नामाकन हुए है। जिसमें वार्ड 25 से पार्वती ध्यानी,श्रीमती वर्षा भड़ाना, श्रीमती दामिनी, श्रीमती दीपिका साहू, श्रीमती पुनीता मिश्रा ,वार्ड 26 से हिमांशु बैसला,वार्ड 27 से जगजीत सिंह, वार्ड 28 से विजेंद्र सिंह ,वार्ड 2 से बीजेपी की श्रीमती प्रियंका व निर्दलीय श्रीमती नेहा ,श्रीमती निर्मला, वार्ड 3 से जयवीर खटाना, दयाशंकर,कमल चंदीला, वार्ड 4 श्रीमती शीतल खटाना, सुषमा रस्तोगी, रानी श्रीवास्तव ,मधु सोनी, वार्ड 17 से विकास भारद्वाज, वार्ड 18 से सुरेंद्र, विजय सिंह तंवर, वार्ड 19 से बीजेपी के सतीश कुमार,अमित मीगलानी, निर्दलीय कुणाल कांत, वार्ड 9 से सचिन भड़ाना, लखन, नरेंद्र शर्मा, वार्ड 10 से नानकचंद ,वार्ड 11 से राजेश भाटिया ,बी जे पी से मनोज नासवा,वार्ड 5 से गीता रानी ,सुनीता, जगजीत पन्नू ,ललिता, वार्ड 6 से प्रमोद कुमार यादव, श्रीमती संतोष यादव,मुनेश शर्मा,मुनेश शर्मा,मुनेश पंडित,राजकुमार यादव, वार्ड 7 से सौरव शर्मा,सौरव शर्मा, सौरव शर्मा, महेश कुमार,वार्ड 8 से बीजेपी की श्रीमती ममता, वार्ड 29 से श्रीमती कल्याणी सक्सेना,पूनम चपराना ,अंजू, नीतू भाटी ,रेखा,वार्ड 30 से प्रवीण चौधरी,श्रीमती शिप्रा,रोहित, वार्ड 31 से बीजेपी के छत्रपाल, निर्दलीय अनिल कुमार शर्मा,वार्ड 32 से आनंद यादव,वार्ड 13 से श्रीमती सुमन भारती, वार्ड 14 से श्रीमती मीना गुलाटी, विनोद कुमार चोपड़ा, नरेश गोसाई ,वार्ड 15 से श्रीमती पूजा, राजकुमार अरोड़ा, संदीप ,नरेश कुमार अरोड़ा ,वार्ड 16 से बीजेपी के सुनील कुमार व निर्दलीय मोसिन खान, खूब मोहम्मद, अनिल कुमार, वार्ड 21 से श्रीमती सुंदरी ,अजय कुमार, भारत भड़ाना, वार्ड 22 से श्रीमती सारिका,देवेंद्र कुमार, वार्ड 23 से बीजेपी की श्रीमती गीता,व निर्दलीय उमा भारती,श्रीमती भारती भाकुनी, अंजू देवी, रेनू ,नेहा ,अपर्णा, वार्ड 24 से बीजेपी की श्रीमती सोमलता व निर्दलीय श्रीमती दीपा जीना ,अंजली मोर्य ,ज्योति मोर्य ,रेखा चौहान, वार्ड 33 से गौरव कुमार, अजय कुमार ,व बीजेपी के धनेश अदलक्खा, वार्ड 34 से शारदा नाथ शर्मा, तरुण कुमार,व बीजेपी के कुलदीप तेवतिया,वार्ड 35 से भीमसेन व बीजेपी के राकेश कुमार,वार्ड 36 से निर्दलीय दीपक यादव, उज्जवल चौधरी ,रामनिवास राठी,वार्ड 38 से श्रीमती ज्योति रानी ,वार्ड 37 से राजेंद्र प्रसाद, अजीत कुमार चाहर, जंग बहादुर ,वार्ड 39 से मुकेश भाटी, श्रीचंद, लक्ष्मणसिंह, सैलिश,महेश, वार्ड 40 से बीजेपी की सविता तंवर,व निर्दलीय अंजू चौधरी,ललिता शर्मा के अलावा श्रीमती संगीता ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं ।श्री दहिया ने बताया कि अब तक कुल 152 उम्मीदवारों ने जिसमें 90 पुरुषों ने तथा 62 महिलाओं ने अपने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।