Star Khabre, Faridabad; 4th September : लायन्स क्लब फरीदाबाद डेफोडिल व सैन्ट्रल ने शुक्रवार को मानव सेवा समिति द्वारा संचालित विद्यालय मानव विद्या निकेतन स्कूल बल्लभगढ़ के छात्रों को किताब, कापी, वर्दी व बैग प्रदान किए। लायन्स क्लब द्वारा जरूरतमंद बच्चों के लिए चलाए जा रहे छात्र सहायता सप्ताह के अंतर्गत 101 बच्चों को यह सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर डेफोडिल के अध्यक्ष अनिल अरोड़ा व सेन्टर के अध्यक्ष योगेश गुप्ता सहित अन्य लायन्स विजय गुप्ता, राहुल सिंगल, महेश पाहुजा, महेश जैन, अजय धमीजा, राजेश अग्रवाल, भारत भूषण सहित समिति के अध्यक्ष पवन गुप्ता, चेयरमैन अरुण बजाज, महासचिव कैलाश शर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री अरोड़ा व गुप्ता ने मानव सेवा समिति द्वारा जनहित में चलाए जा रहे अनेक सेवा कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लायन्स क्लब द्वारा समिति के सेवा कार्यों में हरसंभव मदद की जाएगी। उन्होंने समिति द्वारा शिक्षिक दिवस पर शुरू की जा रही एक विशेष कार्य योजना मिशन मानव आईआईटी कोचिंग की विशेष सराहना करते हुए कहा कि यह स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के लिए एक शुभ कार्य है। इससे उन गरीब परिवारों के मेधावी छात्रों का सपना पूरा हो सकता है जो आर्थिक कारणों से इंजीनियर व आईआईटी की परीक्षा उतीर्ण नहीं कर पाते हैं। इन दोनों लायंस क्लब द्वारा जरूरतमंद छात्रों को दी गई इस सामग्री के लिए समिति की ओर से उनका आभार प्रकट किया गया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।