Star Khabre; Faridabad;7th August: निगम आयुक्त यषपाल यादव को वार्ड-11, 12, 14 और 15 के अधिकतर क्षेत्रों से सीवरेज बंद होने और जलभराव की षिकायते प्राप्त हो रही थी। निगमायुक्त ने उनको संज्ञान लेते हुए दिनांक 6 अगस्त को 3 कार्यकारी अभियन्ताओं के सुपरविजन में वार्ड-11,12, 14 और 15 के उपरोक्त एरिया में सीवर लाईनों तथा नालों की सफाई के लिए टीमें बनाई। इनके द्वारा प्रत्येक वार्ड, प्रत्येक गली में जाकर सीवर के ढक्कनों को हटवा कर निरीक्षण करने तथा सफाई करवाने के बारे निर्देष दिए। निगमायुक्त ने बड़े-बड़े नालों पर अतिक्रमण को हटाने व उनकी सफाई न होने के चलते बरसात के मौसम में जगह-जगह जलभराव होने के कारण संयुक्त आयुक्त एनआईटी, संयुक्त आयुक्त बल्लबगढ़ तथा अतिरिक्त निगमायुक्त की अध्यक्षता में तीन टीमों का गठन किया, जिसमें दो षिफ्टों में अलग-अलग सहायक अभियंताओं की डयूटी लगाकर नालों से अतिक्रमण हटाने व उनकी सफाई के निर्देष दिए।
इसी श्रृंखला में निगमायुक्त ने दिनांक 6 अगस्त को कई वार्डों के क्षेत्रों का दौरा किया तथा सख्त निर्देष दिए, जिन निर्देषों की पालना में आज सुबह से निगम अधिकारियों की टीमों ने जगह-जगह सीवर लाईनों की सफाई की तथा नालों से अतिक्रमण हटा कर उनकी सफाई करवाई। इस अभियान में सभी डिवीजनों के कर्मचारियों तथा मषीनरी का उपयोग किया गया। आज निगम क्षेत्र मंें कई जगहों पर सीवरेज व नालों की सफाई करवाने अभियान चलाया गया। प्रत्येक वार्ड में निगम अधिकारियों ने अपनी अपनी टीम के सदस्यों तथा कर्मचारियों की सहायता से बड़े-बड़े नालों की जेसीबी मषीन की सहायता से सफाई करवाई। उनके द्वारा आज अजरौंदा चौक वाला नाला, प्याली से सारन चौक का नाला, वार्ड-14 स्थित नर्सरी बाग वाला नाला, 2 नंबर स्थित पंचकुईयां रोड वाला नाला तथा वार्ड-11 स्थित नाले और एनएच-2 नाला, एनएच-5 नाला,1 सी ब्लाक, 1 बी ब्लाक, कृष्णा नगर नीलम अजरौंदा नाला, 2ए/14 अरावली गोल्फ कोर्स तथा शहीद भगत सिंह मार्ग में पड़ने वाले नालाों आदि की जेसीबी मषीन से सफाई करवाई गई।इसके अतिरिक्त निगम अधिकारियों ने आर0टी0आई0 रोड 2एच ब्लाक, डबुआ कालोनी सब्जी मंडी, वार्ड-1 तथा एनएच-1 के नालों के ऊपर से अतिक्रमण हटाया। इस सफाई अभियान को सफल बनाने के लिये सभी डिवीजनों से जे0सी0बी0,, ट्रैक्टर ट्रॉलियां, डम्परों, सुपर शॉक्कर मषीन आदि मंगाकर वार्ड-11,12,14 और 15 में प्रयोग किया गया।