Star khabre, Faridabad; 15th September : बिजली बिलों में बढ़ोतरी के खिलाफ चल रही सेव फरीदाबाद की मुहीम के तहत मंगलवार को स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी के सेंट्रल पार्क में सभा का आयोजन किया गया। उपभोक्ताओं ने अनाप शनाप बढ़ाये गए बिजली बिलों के खिलाफ अपना रोश जताया। सभा को संबोधित करते हुए टीम सेव फरीदाबाद के सदस्य सौरभ भारद्वाज ने बिजली बिलों के गोरखधंधे पर प्रकाश डाला और बताया की फ्यूल सरचार्ज के रूप में सरकार पैसा ले रही है, जबकि सरकार ईंधन नहीं खरीद रही बिजली डायरेक्ट कंपनी से खरीदी जा रही है वह भी 2.5-3 रुपए की दर से जबकि उपभोक्ता को 8-9 रुपए देने पड़ रहे हैं। इस अवसर पर वरुण श्योकंद ने कहा कि भ्रष्टाचार भी बिजली महंगी होने का मुख्य कारण है।
संस्था की मांग थी की जैसे उद्योग को अपनी बिजली खरीदने की अनुमति है वैसे ही सरकार रेसिडेंशल इलाके में भी दे। प्रवीण शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव व् मैडी ने भी अपने विचार रखे। उपभोक्ताओं ने कहा की जितना कमाते हैं उतने का बिल आया है कैसे भरेंगे।इस अवसर पर सुमन बक्शी, ऋषि मालिक, पुरुषोत्तम राठौर, के डी श्रीवास्तव,अनुपम भारद्वाज, सुनील हांडा, नीरज शर्मा, पंकज शर्मा, संदीप शर्मा, दीपक नागपाल, गोपाल प्रसाद राजेश आदि उपस्थित थे।
“जितना महीने में कमाते हैं। उतने का बिल आया है”
Leave a comment
Leave a comment