Star Khabre, Faridabad; 05th July : नगर निगम सभागार में वार्डबंदी को लेकर हुई बैठक में मंगलवार को ग्रीवेन्स कमेटी के पूर्व सदस्य जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते) ने कमेटी के समक्ष आपत्ति दर्ज कराई। जितेन्द्र भड़ाना ने वार्ड-21 में खोरी गांव को जोडऩे के लिए अपनी गुहार लगाई। ग्रीवेन्स कमेटी के पूर्व सदस्य जितेन्द्र भड़ाना(जित्ते) ने कमेटी को बताया कि वार्ड-21 में लकड़पुर गांव,ईरोज गार्डन,दयालबाग व शिवदुर्गा विहार के साथ ग्रीन फील्ड का सी ब्लॉक भी जोड़ा गया है जबकि सी ब्लॉक सारे वार्ड से अलग थलग सा है। उन्होंने बताया कि खोरी गांव वार्ड-21 से भौगोलिक तौर भी नजदीक है और क्षेत्रफल के हिसाब से भी। उन्होनें बताया कि खोरी गांव वार्ड-21 के सारे क्षेत्र से जुड़ा हुआ है और खोरी गांव की वोट भी वार्ड-21 के समस्त वार्ड की वोटिंग लिस्ट से जुड़ी हुई है। जितेन्द्र भड़ाना ने कमेटी से आग्रह किया कि लोगों की जनभावनाओं को देखते हुए वार्ड-21 से सी-ब्लॉक ग्रीन फील्ड को हटाकर खोरी गांव को जोडा़ जाए जिससे की खोरी गांव के निवासियों को वोट डालने में व अपने काम करवाने में जगह जगह परेशानी ना झेलनी पड़े। कमेटी ने उनकी बातों को ध्यान से सुना और आश्वासन दिया कि उनकी बातों पर जल्दी हीगौर किया जाएगा।