Star Khabre, Faridabad; 28th December : जिला टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सेक्टर.12 स्थित सेंट्रल पार्क में आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रधान राजीव गौड़, महासचिव राजेश गुप्ता, वरिष्ठ उपप्रधान अमर सिंह, उपप्रधान डीके चौबे, कैशियर गौरव अरोड़ा, संयुक्त सचिव हरिंदर फोगाट, लाइब्रेरियन कुलदीप कुमार एवं कार्यकारिणी सदस्य डीआर चौधरी, अरविंद पटेल, फकरूदीन, कृष्ण अधाना, राजेश शर्मा, योगेश, हरीश गर्ग ने शपथ ग्रहण की। महासचिव राजेश गुप्ता ने मंच संचालन किया।
फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र गुप्ता ने वकीलों को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के साथ उनका पारिवारिक रिश्ता है। अधिवक्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपी गई हैं मुझे पूरा विश्वास है कि इस जिम्मेदारी को भी पूर्ण निष्ठा के साथ निभायेंगे और में इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। समारोह में प्रधान सहित नई कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने शपथ ली।
एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट राजीव गौड़ ने शपथ लेते हुए कहा कि पूर्व प्रधान ने वकीलों के कल्याण के लिए काफी काम किए। वह इसी काम को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि वह वकीलों के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे। कार्यक्रम में पूर्व प्रधान संदीप सेठी, डीआर चौधरी ने कहा कि उनकी एसोसिएशन एक साथ मिलकर चलती है। इसलिए चुनाव भी बड़े शांति से संपन्न हुए हैं। उन्हें पूरा भरोसा है कि एसोसिएशन और बेहतर काम करेगी।
इस मौके पर महेश शर्मा, एस.के.भारद्वाज, संदीप सेठी, राजेन्द्र शर्मा, विजय शर्मा, संजय डिन्डे, बलराम शर्मा, सत्यवान नरवाल, के.के. मिश्रा, दीपक भाटिया, सुभाष शर्मा, बलवीर सिंह, आर.एस. गौड़, अजीत भाटी, अजय सिंह, डी.एस. चावला, दीपक गेरा, अभिषेक जोशी, अमित कुमार सहित अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।
जिला टैक्स बार एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी ने ली शपथ
Leave a comment
Leave a comment