Star khabre, Faridabad; 25th September : हरियाणा विधानसभा चुनाव की तैयारियां प्रभावी रूप से जारी हैं। जिला प्रशासन की ओर से आगामी 5 अक्टूबर को मतदान दिवस के मद्देनजर किए जाने वाले प्रबंधों बारे विस्तार पूर्वक रूपरेखा तैयार की जा रही है। बुधवार को शहर के सेक्टर 16 स्थित पंजाबी धर्मशाला परिसर में 85-पृथला विधानसभा क्षेत्र के डिस्पैच सेंटर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी विक्रम सिंह ने भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नियुक्त किए गए 85-पृथला विधानसभा क्षेत्र व 88 बल्लबगढ़ विधानसभा क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक राघव लंगर, 86-एनआईटी विस व 89-फरीदाबाद विस क्षेत्र के सामान्य पर्यवेक्षक बिभूति रंजन चौधरी सहित 87-बड़खल विस क्षेत्र व 90-तिगांव विस क्षेत्र के लिए नियुक्त सामान्य पर्यवेक्षक गीता सिंह की उपस्थिति में जिला के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों की बैठक ली।
चुनाव पर्यवेक्षकों सहित जिला निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग पार्टियों को 4 अक्टूबर को मतदान केंद्र पर रवाना करने के साथ ही वापिस 5 अक्टूबर को मतदान संपन्न होने पर चुनाव सामग्री को जमा कराने की पूर्ण व्यवस्था को देखा। चुनावी प्रक्रिया के तहत सभी पोलिंग पार्टियों को आवश्यक मतदान सामग्री के साथ रवाना करने के साथ ही उन्हें प्रदान की जाने वाली सामग्री के लिए नियुक्त स्टाफ से बातचीत करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पृथला विधानसभा क्षेत्र के लिए बने इस डिस्पैच सेंटर की भांति अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों के डिस्पैच सेंटर पर पर्याप्त प्रबंध व व्यवस्थाएं भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन अनुरूप करने को सभी निर्वाचन अधिकारियों को कहा गया। पोलिंग डिस्पैच सेंटर पर कार्यरत स्टाफ को पोलिंग पार्टियों को सभी पहलुओं से अवगत कराते हुए मतदान सामग्री वितरण की जानकारी देने के लिए कहा गया ताकि किसी भी रूप से पोलिंग पार्टियों को मतदान प्रक्रिया में व्यवधान न हो।
डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी छह विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोलिंग पार्टी को रवाना करते से पूर्व उन्हें मतदान प्रक्रिया के सभी नियमों से अवगत कराया जाए और बताया जाए कि मतदान प्रक्रिया में उनकी भागीदारी लोकतंत्र के महापर्व में अहम है। पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ मतदान संपन्न कराने का लक्ष्य निर्धारित करते हुए पोलिंग पार्टी अपने डिस्पैच सेंटर से रवाना हों और भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों की अनुपालना मतदान केंद्रों पर करना सुनिश्चित करें।
मतदान केंद्रों पर भयमुक्त वातावरण दें पोलिंग टीम :
बैठक में चुनाव पर्यवेक्षकों ने जिला प्रशासन की ओर से चुनावी प्रक्रिया के मद्देनजर किए जा रहे प्रबंधों को बेहतर बताते हुए सभी निर्वाचन अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि पोलिंग पार्टी को डिस्पैच करते हुए उन्हें पूर्ण विश्वास दिलाएं कि सुरक्षा मानकों के अनुरूप मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था की गई है और पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों पर भयमुक्त वातावरण में चुनाव के पर्व में प्रदेश का गर्व बढ़ाते हुए अपनी भागीदारी निभाएं।
प्रशासन की ओर से होगी पोलिंग पार्टियों के ठहराव व खाने की व्यवस्था :
जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने सभी विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन अधिकारियों को कहा कि मतदान प्रक्रिया के तहत पोलिंग पार्टियों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सभी मतदान केंद्रों पर ठहराने व उनके खाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से रहेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी पोलिंग पार्टी डिस्पैच सेंटर से सामान लेने के उपरांत निर्धारित शेड्यूल अनुसार मौजूद वाहन सहित ही मतदान केंद्रों पर रवाना होंगी और अपने वाहनों को वे डिस्पैच सेंटर पर ही छोड़ेगी। साथ ही मतदान केंद्र पर पहुंचने पर समुचित व्यवस्था के लिए भी निर्वाचन अधिकारियों द्वारा सहयोगी टीम लगाई जा रही हैं ताकि पोलिंग पार्टी को किसी भी प्रकार से परेशानी न हो।
यह रहे मौजूद :
बैठक में 86-एनआईटी के आरओ एवं एडीसी डॉ.आनंद शर्मा, 90-तिगांव विस के आरओ एवं सीईओ जिला परिषद सतबीर मान, 89-फरीदाबाद विस क्षेत्र की आरओ एवं एसडीएम फरीदाबाद शिखा, 88-बल्लभगढ़ विस क्षेत्र के आरओ एवं एसडीएम मयंक भारद्वाज, 87-बड़खल विस क्षेत्र के आरओ एवं एसडीएम अमित मान, 85-पृथला विस क्षेत्र के आरओ एवं हशिविप्र के संपदा अधिकारी सिद्धार्थ दहिया, डिप्टी डीईओ एवं सीटीएम अंकित कुमार, एमसीसी नोडल अधिकारी एवं संयुक्त आयुक्त गौरव आंतिल सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।