Star Khabre; Faridabad;14th August आजादी का अमृत महोत्सव जिला जेल फरीदाबाद में माननीय महानिदेशक कारागार, हरियाणा मोहम्मद अकिल आईपीएस के निर्देशानुसार दिनांक 18-08-2022 से 16-08-2022 तक मनाया जा रहा है। जेल के लगभग 3000 बन्दियों ने अपने हाथों में तिरंगा लेकर जेल में तिरंगा यात्रा जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर की अगुवाई में आरम्भ की तथा भारत माता की जयघोष तथा वंदे मातरम का गायन करते हुए सभी नदी जेल के खुले मैदान में अनुशासन मे रहते हुये कतार में बैठ गये।
बन्दियों के हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तथा आजादी के 75 वर्ष पूरा होने बारे पटटिया ली हुई थी। सभी बन्दियों का राष्ट्र के प्रति सम्मान भाव देखकर यह लग रहा था कि इनके दिल में भी राष्ट्रीय प्रेम कूट-कूट कर भरा हुआ है। बन्दियों को सम्बोधित करते हुये जेल अधीक्षक जयकिशन छिल्लर ने कहा कि हमें यह आजादी हमारे देश के असंख्य नौजवान व माताओं व बहनों के बलिदान स्वरूप प्राप्त हुई है। हमारे देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में पूरे देश में मनाया जा रहा है। हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का सम्मान हमेशा दिल से करना है तथा अपने देश के बारे में पहले सोचना है उसके बाद ही हमे राज्य, समाज तथा उसके बाद स्वयं के बारे में सोचना चाहिये। इसके बाद सभी बन्दियों ने सावधान खड़े होकर राष्ट्रीय गान गाया। इस दौरान जेल के बन्दियों द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत भजन एवं गीतों के माध्यम से एक बहुत ही सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। सभी बन्दियों ने भारत माता की जय तथा वंदे मातरम की जयकार की। सभी का राष्ट्र के प्रति सम्मान देखने लायक था। बन्दियों ने जेल से छूटने के बाद राष्ट्र के मान सम्मान के लिये कार्य करने की शपथ ली। जेल की सभी बैरकों के ऊपर बन्दियों के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज भी फहराया गया। जेल के अन्दर एक विशेष सफाई अभियान भी चलाया गया तथा पूरी जेल को साफ सुथरा बनाये रखने का प्रण भी सभी बन्दियों द्वारा लिया गया। इस दौरान उप-अधीक्षक रामचन्द्र, अनिल कुमार तथा डा. मंथक पाराशर मेडिकल आफिसर तथा जेल स्टाफ भी मौजूद रहा।