Star Khabre, Faridabad; 26th October : तंगहाली से जूझ रहे नगर निगम को उबारने के लिए निगम के उच्चाधिकारी टैक्स वसूली पर जोर देने का दावा करते हैं वहीं नाक के नीचे ही कराधान विभाग के कर्मचारी लोगों के टैक्स जमा करने में आनाकानी करते हैं। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को संयुक्त आयुक्त एनआइटी भारत भूषण गोगिया के सामने आया। शिकायतकर्ता का आरोप था कि निगम कर्मचारी जीएसटी बिल बुक न होने का बहाना बनाकर दो-तीन दिन बाद टैक्स जमा कराने की बात कर मामले को टरकाते हैं। टैक्स जमा करने के लिए जीएसटी बिल बुक का प्रयोग किया जाता है।
सेक्टर-21 डी निवासी देवदत्त ने संयुक्त आयुक्त से शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि मंगलवार को सुबह वह अपना कामकाज छोड़कर टैक्स जमा कराने नगर निगम आए। वह एनआइटी जोन में जाकर जब निगम कर्मचारी से टैक्स जमा करने को कहा तो उक्त कर्मचारी जीएसटी बिल न होने की बात कर दो दिन बाद आने को कहा। लंबी कहासुनी होने के बाद आखिर में दूसरे की जीएसटी से बिल काटकर दिया। नगर निगम कर्मचारियों की मनमानी की ये कोई पहली घटना नहीं है। प्रतिदिन कई ऐसे लोग टैक्स जमा कराने निगम आते हैं और उन्हें बहाना बनाकर वापस भेज दिया जाता है। संयुक्त आयुक्त भारत भूषण गोगिया का कहना है कि कराधान विभाग का जो भी कर्मचारी टैक्स जमा करने में बहानेबाजी करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
टैक्स जमा करने में निगम कर्मी कर रहे आनाकानी
Leave a comment
Leave a comment