Star Khabre, Faridabad; 22nd November : डबुआ-पाली रोड तीन नम्बर पुलिया से 17 नबंर चुंगी तक अवैध अतिक्रमण के कारण लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड़ पर बिल्डिग़ मैटीरियल सप्लाई करने वालों ने ईंट,डस्ट,रेता सडक़ पर रखकर व साईकिल की दुकान चलाने वालों ने सडक़ पर पुरानी साईकलें व छोटे सिलेंडर रखकर अवैध अतिक्रमण कर रखा है। इतना ही नहीं अतिक्रमणकारियों ने इसकी आड़ में सडक़ तक पक्की दुकानें तक बना रखी है। डबुआ कालोनीवासियों का कहना है कि अतिक्रमणकारियों के कारण लोगों का चलना तो दुर्भर है ही साथ ही साथ दुर्घटनाएं भी होती रहती है। उन्होनें कहा कि एक तो सडक़ की हालत इतनी खराब है कि उसपर वाहन तो क्या पैदल भी नहीं चला जा सकता, दूसरे इन दुकानदारों ने अवैध अतिक्रमण कर पूरी की पूरी सडक़ पर मानों अपना कब्जा कर लिया हो।
इसके अलावा कुछ दुकानदार सरकारी जमीन पर पक्की दुकानें बनाकर लोगो से किराया भी वसूल रहे है। उनका कहना है कि प्रशासन कब्जा करने वालों पर ध्यान नहीं देता और बाद में इन्हें हटाना मुशिकल हो जाता है। इस रोड़ पर हमेशा वाहनों की आवाजाही बहुत लगी रहती है सुबह डयूटी के समय और शाम को इस रोड़ पर कई कई घण्टो का जाम लग जाता है लेकिन इन अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कोई फिक्र नहीं वो तो बस अपने काम में मस्त रहते है यदि कोई व्यक्ति उन्हें अतिक्रमण हटाने की हिदयात भी देता है तो वो उसे लडऩे पर उतारू हो जाते है और धमकी देते है कि जो करना है कर लो हमारा कुछ भी बिगडऩे वाला नहीं। उनका कहना है कि उन्होनें कई बार इनकी शिकायत नगर निगम में की लेकिन इनका कोई बाल भी बांका नहीं कर सका। स्थानीय लोग चाहते है कि निगमायुक्त इस काम को अपने हाथ मेें लेकर इन अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटवाएं ताकि यहां यातायात सुगम हो सके और उन्हें सख्त निर्देश भी दें कि वे अपनी हद में रहकर काम करें अन्यथा उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।