Star Khabre, Faridabad; 04th May : ज्यों-ज्यों गर्मी के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है क्षेत्र की पॉश सैक्टरों सहित कालोनियों में भी पीने के पानी की किल्लत शुरू हो गई है। कई कालोनियों का तो इतना बुरा हाल है कि पिछले महीने से पानी के लिए वे दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं। स्मार्ट सिटी का सपना दिखा रहे नगर निगम के अधिकारी इन समस्याओं से अनभिज्ञ नजर आ रहे हैं। पिछले 2 महीनों से पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे डबुआ कालोनी के लोगों ने आज नगर निगम मुख्यालयपर प्रदर्शन किया तो एक महिला प्रदर्शन के दौरान बेसुध हो गई। कालोनी निवासी संजय ने बताया कि डबुआ कालोनी के ए ब्लाक में केवल एक टयूबवैल द्वारा ही पानी की सप्लाई की जा रही थी। जो पिछले 2 महीने से खराब पडा है। लोगों को पीने का पानी निजी टैंकरों से खरीदना पड़ रहा है। इस आशय की जानकारी क्षेत्रिय जन प्रतिनिधियों से लेकर नगर निगम के आला अधिकारियों तक दी गई लेकिन किसी ने भी समस्या का समाधान नहीं किया। संजय का कहना है कि बिना पानी के कभी कभी बच्चों को भी स्कूल नहीं जाने दिया जाता। इस दौरान जब कालोनी की महिला पायल नगर निगम अधिकारियों के समक्ष अपनी दर्द कथा सुना रही थी तो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। कालोनीवासियों ने निगम अधिकारियों को अल्टीमेटम दिया है कि यदि शीघ्र ही क्षेत्र में पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। वहीं दूसरी ओर रैजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन अरावली विहार के लोगों ने भी नगर निगम के एक्सईएन को ज्ञापन देकर मांग की है कि वे पिछले कई दिनों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं लेकिन अभी तक नगर निगम द्वारा कोई भी पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। आरडब्ल्यूए के प्रधान रामवीर शर्मा, दिनेश पांचाल, शैली डूडेजा, यतेंद्र शर्मा, प्रीति, सरिता पांचाल, ने नगर निगम को चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन समय पर नहीं चेता तो वह निगम मुख्यालयपर धरना प्रदर्शन पर मजबूर होंगे।