Star Khabre, Faridabad; 31st December : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा प्रत्याशी राजेश नागर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भारत को डिजिटल बनाने की मुहिम पूरी तरह से रंग लाने लगी है और इस प्रणाली के प्रति अब लोगों को निरंतर रूझान बढऩा हमारे देश के लिए बेहतर संदेश है। नागर ऊंचा गांव स्थित सैनिक पब्लिक स्कूल में आदित्या एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा डिजिटल अवेयरनेंश मिशन-2016 के तहत प्रमाण पत्र वितरण समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। भाजपा नेता राजेश नागर ने कहा कि देश को आधुनिकता की दौड़ में अव्वल बनाने के लिए हमें डिजिटल प्रवृत्ति अपनानी होगी और केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे डिजिटल अवेयरनेंश मिशन के तहत लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता राजेश नागर ने डिजिटल अवेयरनेंश मिशन-2016 के तहत छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इससे पूर्व आदित्या एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी के आयोजकों ने भाजपा राजेश नागर को शॉल ओढाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।