Star Khabre, Faridabad; 22th November : डीसी विक्रम सिंह ने जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव के लिए बनाए गए मतदान बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि जिला फरीदाबाद में अब तक शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। वहीं दोपहर 3:45 बजे तक 59.8 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला समाचार लिखे जाने तक प्रतिशत चुनाव हुआ प्रजातंत्र के पर्व में जिला फरीदाबाद की जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विक्रम सिंह ने आज मंगलवार को जिला फरीदाबाद में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान के दौरान मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान प्रक्रिया बारीकी से जानकारी ली और वहां पर मतदान कर रहे युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं व पुरुषों से प्रजातंत्र के पर्व में मतदान करने बारे सुझाव साझा किए। डीसी विक्रम आज प्रातः सबसे पहले फतेहपुर बिल्लौच के राजकीय स्कूल में पहुंचकर वहां हो रहे मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। वहां पर सेक्टर ऑफिसर, ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। तत्पश्चात जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने जवा गांव के राजकीय हाई स्कूल में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। वहां पर भी उन्होंने पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारियों तथा चुनाव में चुनाव एजेंटों से बात की और वहां हो रहे मतदान बारे जानकारी ली। तत्पश्चात वह गांव हीरापुर के बूथ नंबर 114 में पहुंच कर वहां की स्थिति का जायजा लिया और वहां पर पुलिस तथा प्रजा एडिंग अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया की जानकारी ली। इसके बाद ने छायंसा के बूथ नंबर 91, बूथ नंबर 93, बूथ नंबर 99, बूथ नंबर 94 सहित से एक-एक करके सभी बूथों का निरीक्षण किया और वहां पर लगे सेक्टर अधिकारी तथा पुलिस विभाग के अधिकारी से बातचीत करके शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करवाने के दिशा निर्देश दिए।