Star khabre, Faridabad; 30th August : नगर निगम सभागार में रविवार को आयोजित हुई जिला विकास एवं निरीक्षण समिति की बैठक में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने क्षेत्र के साथ उपेक्षा बरते जाने का मुद्दा खुलकर उठाया। बैठक की अध्यक्षता कर रहे हरियाणा के शिक्षा एवं पर्यटन मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के समक्ष विधायक ने कहा कि जब उनके क्षेत्र की खुलकर उपेक्षा बरती जा रही है तो इस बैठक में उन्हें बुलाया जाना बेमानी है। उन्होंने मंत्री महोदय के समक्ष स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज जिले में जिला विकास एवं निरीक्षण समिति की बैठक मात्र कागजी बनकर रह गई है और पूरे जिले में केवल एक व्यक्ति के ईशारे पर कार्य किए जाते है। तिगांव क्षेत्र में आज जहां अधिकांश गलियों में कई-कई फुट गंदा पानी भरा हुआ है, जिससे क्षेत्र में डेंगू व मलेरिया जैसी भयानक बीमारियां फैल रही है परंतु उनके द्वारा बार-बार चेताने के बावजूद भी जिला प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में अधिकांश सडक़ें टूटी पड़ी है, वहीं पूरा क्षेत्र एक तरह से गंदगी का साम्राज्य बन गया है। पिछले साल भी डी प्लान के तहत तिगांव क्षेत्र में कोई कार्य नहीं हुआ वहीं इस बार भी इस स्कीम के तहत उनके क्षेत्र में केवल कागजों की खानापूर्ति की जा रही है। बैठक में विधायक ललित नागर ने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि एक ओर तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा यह प्रचार किया जाता है कि समूचे हरियाणा प्रदेश में समानता से विकास कार्य किए जा रहे है लेकिन उसके विपरीत तिगांव क्षेत्र अपनी उपेक्षा का रोना रो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि वह क्षेत्र के साथ बरते जा रहे उपेक्षापूर्ण रवैये को कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे या तो उनके क्षेत्र को भी दूसरे क्षेत्रों की बराबर विकास कार्याे की सौगात दी जाए, अन्यथा क्षेत्र में हो रहे अन्याय के खिलाफ वह सडक़ से लेकर विधानसभा तक आवाज उठाने में कोई गुरेज नहीं करेंगे। बैठक में विधायक के तीखे तेवर देखते हुए कैबिनेट मंत्री रामबिलास शर्मा ने विधायक नागर को आश्वासन दिया कि जिले के अतिरिक्त उपायुक्त आपके साथ स्वयं मौजूद होकर क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे और सभी समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा। बैठक में जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थानीय विधायक व मंत्रीगण भी मौजूद थे।