Star khabre, Entertainment; 14th September : एक ऐसी एक्ट्रेस जिसने डेब्यू फिल्म में ही अपनी खूबसूरती के साथ ही एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीत लिया। वो इतनी हसीन थीं की जो भी एक बार देखता तो देखता ही रह जाता। जरा सोचिए जिसकी पहली ही फिल्म राज कपूर साहब की हो और वो सुपर डुपर हिट रही हो तो कुछ तो बात होगी ही न अभिनेत्री में। दरअसल हम बात कर रहे हैं मंदाकिनी (Mandakini) की जिन्होंने न सिर्फ देश में बल्कि विदेश में भी अपनी खास पहचान बनाई। उनके चेहरे की मासूमियत को देखकर लोग उन पर मर मिटते थे। एक्ट्रेस ने साल 1985 में आई फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा उन्होंने कई और फिल्मों में भी काम किया लेकिन फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि वो इंडस्ट्री को अलविदा कह गईं।
डेब्यू फिल्म से पाया फेम
मंदाकिनी उन एक्ट्रेसस में से एक हैं जो अपनी एक्टिंग के लिए आज भी जानी जाती हैं। बेशक वो इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन गॉसिप के गलियारों में चर्चे होते रहते हैं। एक्ट्रेस ने राज कपूर की फिल्म ‘राम तेरी गंगा मैली’ से अपना डेब्यू किया जो साल 1985 में आई थी। पहली ही मूवी में दमदार एक्टिंग से साथ अपनी बोल्डनेस की वजह से भी वो चर्चा में आ गई। मंदाकिनी ने फिल्म में एक सीन दिया था जिसमें सफेद साड़ी पहने वो झरने के नीचे नहा रही हैं, जैसे ही ये सीन आया तो सिनेमा हॉल में सीटियां बजने लगी। इसके अलावा उनका एक और सीन है जिसमें वो बच्चे को ब्रेस्टफीड करवाती हैं।
गैंगस्टर संग अफेयर के चर्चे
मंदाकिनी अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में बनी रहती थीं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्ट्रेस की पहली ही फिल्म में झरने के नीचे नहाने वाले सीन को देख डॉन दाऊद इब्राहिम उन्हें दिल दे बैठे। वो चाहते थे कि किसी भी कीमत पर वो उसका हो जाए। हालांकि दोनों की साथ में कुछ फोटो भी वायरल हुई जिसमें वो स्टेडियम में मैच देखते हुए देखे गए। लेकिन कभी भी एक्ट्रेस ने इस बात को नहीं कबूला कि उनके और दाऊद के बीच कोई लिंक है।
रातों रात इंडस्ट्री से हुई गायब
एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर में हिट फिल्में भी दी और फेम भी पाया। लेकिन लगातार कॉन्ट्रोवर्सी में रहने की वजह से वो परेशान होने लगी। एक समय ऐसा आया जब एक्ट्रेस ने शादी करने का फैसला किया और इंडस्ट्री से दूर होकर भिक्षु डॉ. काग्युर टी से शादी कर ली। वो सालों तक नजर ही नहीं आईं, और अपनी फैमिली के साथ ही क्वालिटी टाइम बिता रही थीं। अब कुछ महीनों पहले वो कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में नजर आई थीं।