Star khabre, Entertainment; 9th February : फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर और एक्ट्रेस बनने के लालच में कई बार लोगों से फ्रॉड होता है। आम जनता ही नहीं अब तो हाईप्रोफाइल लोग भी इसका ठगी का शिकार हो जाते हैं और ऐसा ही कुछ इस बार हुआ है। उत्तराखंड के पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी से हीरोइन का रोल देने के लालच में करोड़ों रुपये की ठगी हुई है। आइए जानते है कि यह पूरा मामला आखिर क्या है?
आरुषि निशंक ने दर्ज करवाई FIR (Arushi Nishank)
केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक ठगी का शिकार हो गई हैं। आरुषि निशंक ने देहरादून में अपने पति अभिनव पंत के द्वारा राजपुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस में दर्ज शिकायत में आरुषि ने बताया कि उनसे फिल्म में लीड एक्ट्रेस का रोल देने और बड़े प्रोफिट का लालच देकर 4 करोड़ रुपये की ठगी की गई है।
4 फिल्म प्रोड्यूसर पर दर्ज करवाई शिकायत
आरुषि निशंक ने इस मामले में मुंबई के 2 फिल्म प्रोड्यूसर मानसी वरुण बागला और वरुण प्रमोद कुमार बागला के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। आरुषि ने न सिर्फ इनके खिलाफ ठगी का मामला दर्ज करवाया है, इसके साथ ही इन दोनों पर मानसिक उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी का भी इल्जाम लगाया है। आरुषि निशंक ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो फिल्मों का निर्माण और एक्टिंग के प्रोजेक्ट सभी अपने को-फर्म हिमश्री फिल्म्स के जरिए ही करती हैं।
विक्रांत मेसी और शनाया कपूर का नाम भी जुड़ा
थाने में शिकायत के दौरान आरुषि ने अपने बयान में बताया है कि मानसी और वरुण ने उनसे उनके देहरादून वाले घर पर आकर उनसे मुलाकात की थी, इस दौरान दोनों ने खुद को मिनी फिल्मस प्रालि का डायरेक्टर बताया था। उन्होंने उनसे कहा था कि वो एक फिल्म बना रहे हैं, जिसका नाम ‘आंखों की गुस्ताखियां’है, इसमें शनाया कपूर और विक्रांत मैसी भी है और उनको फिल्म में एक और लीड एक्ट्रेस का रोल है, जिसका ऑफर उन्होंने आरुषि निशंक को दिया था। उन्होंने आरुषि से कहा था कि इस फिल्म में काफी मुनाफा होगा, मगर उससे पहले उनको इसमें 5 करोड़ निवेश करने होंगे। आरुषि निशंक ने उनको 4 करोड़ रुपये दे दिए, लेकिन उसके बाद उन दोनों ने न तो उनको फिल्म में रोल दिया और न ही उनसे कोई स्क्रिप्ट फाइनल करवाई।
News Source : E24