Star Khabre, Faridabad; 20th October : एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिजली बचाओ का नारा देकर लोगो से बिजली बचने की अपील कर रहे है वही दूसरी ओर फरीदाबाद में दिन के उजाले में जल रही स्ट्रीट लाइटे उनके इस अभियान में पलीता लगा रही है। इस सम्बन्ध में पहले भी समाचार पत्रों के माध्यम से नगर निगम के अधिकारियो को अवगत कराया जा चूका है उसके बाबजूद स्ट्रीट लाइटे दिन के उजाले में भी जलती रहती है। मानव सेवा समिति के महासचिव कैलाश शर्मा ने बताया कि सम्बंधित नगर निगम के एक्सन , एसडीओ व जेई से इस बारे में कई बार कहा जा चूका है लेकिन स्तिथि में कोई सुधार नही हुआ है। कई जगह तो लोगो ने जुगाड़व सिफारिश करके अपने घर के सामने मरकरी स्ट्रीट लाइट लगवा ली है और नीचे नंगे तार लटका कर उनसे ऑन ऑफ़ का काम लिया जा रहा है इससे जहा करंट लगने का खतरा बना रहता है वही दूसरी ओर वे रात के समय लाइट जला तो देते है लेकिन सुबह धुप निकलने के बाद भी स्ट्रीट लाइट को बंद करना भूल जाते है। नगर निगम अधिकारियो को इस तरह लगाई गयी लाइटो पर विशेष ध्यान देना चाहिए श्री शर्मा ने नगर निगम कमिश्नर महोदया से अनुरोध किया है कि वे ऐसी व्यवस्था करे की स्ट्रीट लाइट दिन के उजाले में न जले।