Star Khabre, Faridabad; 19th April : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे लिंक रोड पर सेक्टर-3 के पास गुड़गांव नहर के ऊपर फ्लाईओवर बन रहा है। ऐसे में यहां से निकलने वाले ट्रैफिक को सेक्टर आठ की तरफ डायवर्ट किया गया है। फिलहाल इस हिस्से में काम को पूरा होने में डेढ़ से दो महीने का समय लग सकता है। ऐसे में वाहनों को अभी थोड़ा लंबा चक्कर लगाकर ही आना-जाना पड़ेगा।
तीन लेन का नया पुल तैयार
सेक्टर तीन के पास से गुड़गांव नहर एक्सप्रेसवे के बीच से गुजर रही है। नहर पर बने पुराने पुल के साथ एक नया तीन लेन का पुल तैयार हुआ है। इस पुल को सर्विस रोड के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। मुख्य सड़क के लिए ऊपर की तरफ फ्लाईओवर बनाने का काम चल रहा है। निर्माण के चलते यहां से गुजरने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया हुआ है। कुछ ट्रैफिक आगरा नहर के साथ वाली सड़क से होकर गुजर रहा है, तो कुछ ट्रैफिक सेक्टर आठ सीही गांव के पास गुड़गांव नहर पर बने पुल से होकर गुजर रहा है। इससे लोगों को डेढ़ से दो किलोमीटर लंबा चक्कर लगाना पड़ रहा है।
पिलर पर गर्डर रखने का चल रहा काम
फिलहाल फ्लाईओवर के लिए तैयार किए गए पिलर पर गर्डर रखने का काम चल रहा है। गर्डर रखने के बाद उसके ऊपर लेंटर डाला जाएग। उसके बाद ही फ्लाईओवर के नीचे के हिस्से को ट्रैफिक के लिए खोला जा सकेगा। इस काम को पूरा होने में अभी डेढ़ से दो महीने का समय लग सकता है। ऐसे में अभी लोगों को डायवर्ट रूट से ही होकर गुजरना होगा। एनएचएआई अधिकारियों के अनुसार गुड़गांव नहर पर बन रहे फ्लाईओवर के काम को तेजी से चल रहा है। हम जल्द से जल्द काम को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं।
News Source : Navbharat