Star khabre, Faridabad; 14th February : 38 वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेला गत शुक्रवार से शुरू हो चुका है। आगामी 23 फरवरी तक चलने वाले इस मेला में इस बार तीन शुक्रवार व शनिवार और तीन रविवार के चलते पर्यटकों के साथ-साथ शिल्पकारों के लिए दूसरा वीक ऐंड काफी महत्वपूर्ण रहेगा। अच्छी संख्या में दर्शक पर्यटक मेला देखने आएं, इसके लिए मेला प्राधिकरण द्वारा व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
मेला में पहले दिन ही अच्छी संख्या में दर्शक, पर्यटक पहुंचे तो शिल्पकारों के चेहरे खिल उठे। इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए दो की बजाय तीन चौपाल बनाई गई हैं। छोटी, बड़ी और महा चौपाल पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक जुट रहे हैं। भीड़ के कारण इस बार वीकेंड पर पार्किंग स्थलों पर भी पहले के मुकाबले वाहनों की संख्या ज्यादा बढऩे का अनुमान है। गत शुक्रवार 7 फरवरी से शुरू हुए शिल्प मेला में देश व विदेशी कलाकार अपनी-अपनी कला और संस्कृति के रंग बिखेर कर पर्यटकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं।
नव वर्ष के बाद से ही पर्यटकों को था मेले का बेसब्री से इंतजार
सूरजकुंड मेला परिसर में शुक्रवार को पर्यटकों की भारी भीड़ रही। नववर्ष 2025 के बाद से ही देश भर के लोगों को इस भव्य मेले का बड़ा ही बेसब्री से इंतजार था। मेला परिसर में जगह-जगह पर्यटकों ने विभिन्न प्रदेशों की संस्कृति की छटा बिखेरते कलाकारों के साथ जमकर नृत्य किया। साथ ही कच्ची घोड़ी नृत्य का आनंद लिया। दिल्ली गेट से वीआइपी गेट तक और मुख्य चौपाल से फूड कोर्ट तक पर्यटकों की भीड़ ही दिखाई दे रही थी।
मेले में भीड़ देखकर शिल्पियों के चेहरे खिले उठे। सभी स्टाल पर पर्यटक शिल्पियों से मोल-भाव करते हुए देखे गए। विभिन्न राज्यों के परिधानों, खेल के सामान और घर को सजाने से संबंधित स्टाल से पर्यटकों ने जमकर खरीदारी की। इसके अलावा फूड कोर्ट पर भी अच्छी खासी भीड़ रही। लोगों को अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा था। सूरजकुंड मेला में अब शनिवार और रविवार को अच्छी खासी भीड़ उमडऩे की उम्मीद है।