Star Khabre, Faridabad; 09th July : नगरनिगम की नई वार्डबंदी पर आपत्तियां सुनने की शक्रवार को अंतिम तारीख थी। अंतिम दिन जीवन नगर आरडब्लूए प्रधान बालकिशन वशिष्ठ चेयरमैन ने नगर निगम सभागार में पहुंचकर वार्ड नंबर 28 की आपत्तियो पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। इस महत्वपूर्ण मीटिंग की अध्यक्षता एसडीएम महावीर प्रसाद, संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन, वार्ड कमेटी के रवि ङ्क्षसघला के साथ श्री वशिष्ठ ने वार्ड नंबर 28 के संदर्भ में बातचीत की। श्री वशिष्ठ ने कहा कि इस वार्ड में सबसे ज्यादा वोटर रहते हैं, आबादी के हिसाब से भी यह वार्ड सबसे बडा वार्ड है। इस वार्ड में सर्वाधिक अनियमित कालोनियां आती हैं दूसरा दो विधान सभाओं के अंतर्गत उक्त वार्ड आता है। इस वार्ड का दो बार प्रच्चलन हो चुका है और अब तीसरी बार है जोकि सरासर गलत है। इस वार्ड की लंबाई 8 से 10 किलोमीटर और चौड़ाई 5 से 6 किलोमीटिर तक है। समूचे नगर निगम वार्ड में भौगोलिक दृष्टि से इतना बड़ा वार्ड नही है।
जीवन नगर आरडब्लूए प्रधान एवं समाजसेवी बालकिशन वशिष्ठ चेयरमैन ने बताया कि सूत्रों के मुताबिक वार्ड नंबर 28 को एससी,एसटी वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि इस वार्ड में मात्र 6 हजार वोटर एससी, एसटी वर्ग से हैं। वार्ड नंबर 28 के अंतर्गत प्रेमनगर की झुगिगयां दी गई हैं जो बिल्कुल गलत है इन्हे दूसरे वार्ड में जोड़ा जाए। प्रशासन से नम्र निवेदन है कि किसी व्यक्ति विशेष के लिए फायदा न करके जनहित में कार्य करें ताकि अनियमित कालोनियों में भी विकास कार्य हो सकें। श्री वशिष्ठ ने बताया कि इस वार्ड में चुनाव के समय बडे बडे वायदे कर उम्मीदवार वोट मांगकर चुनाव जीत जाते हैं जब इस वार्ड की जनता उनसे कार्य कराने की बात करती है तो चुना हुआ पार्षद उनकी कालोनियों को अनियमित बताकर अपनी मजबूरी दर्शाता है। यहां वोटर तो वैध है लेकिन विकास कार्य कराने के लिए कालोनी अवैध है? अत अधिकारियों से आग्रह है कि इस वार्ड की कुछ अनियमित कालोनियों को सेक्टरवाले वार्ड के साथ जोडा जाए ताकि भविष्य में विकास कार्य कराने में चुने हुए जनप्रतिनिधि को कोई परेशानी न हो।