Star khabre, Haryana; 1st January : नए साल पर करनाल जिले के नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया। यहां एक परिवार कार में सवार होकर कुरुक्षेत्र से चुलाकना धाम जा रहे थे। उनकी गाड़ी में धीरे-धीरे करके दो बार स्पार्किंग हुई और गाड़ी बंद भी हो गई लेकिन फिर गाड़ी में अचानक आग लग गई। आनन-फानन में परिवार कार से बाहर निकला और अपनी जान बचाई। मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक आग लगने के बाद कार पुरी तरह जलकर खाक हो गई। परिवार नए साल पर कुरुक्षेत्र से चुलकाना धाम जा रहे थे, जब वह करनाल के नेशनल हाइवे पर पहुंचे तो ये हादसा हो गया। परिवार के सामने ही कार पूरी तरह जल गई।
बता दें कि अक्सर ऐसे हादसे देखने को मिलते हैं जिसमें गाड़ी में आग लग जाती है। ऐसे में लोगों को अपना और अपनी गाड़ी का ध्यान रखना चाहिए और ऐसा हादसा होने पर सबसे पहले अपनी जान बचानी चाहिए।
News Source : PunjabKesari