Star khabre, National; 1st January : साल 2025 की शुरुआत के साथ, WhatsApp ने पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम और डिवाइस पर अपना सपोर्ट बंद कर दिया है। हर साल की तरह, इस बार भी कंपनी ने ऐसे स्मार्टफोन्स को अपनी सेवा से बाहर कर दिया है जो अब उसके लेटेस्ट अपडेट और फीचर्स को सपोर्ट नहीं कर सकते। इससे लाखों यूजर्स प्रभावित हुए हैं।
पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम पर सेवा बंद
WhatsApp ने खासतौर पर एंड्रॉयड KitKat वर्जन पर सपोर्ट बंद कर दिया है। यह वर्जन लगभग 10 साल पहले लॉन्च हुआ था और अब कंपनी की नई तकनीकों और सुरक्षा मानकों के अनुरूप नहीं है। जिन यूजर्स के पास यह वर्जन है, उन्हें अब ऐप चलाने के लिए अपना ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट करना होगा या नया डिवाइस खरीदना पड़ेगा।
किन डिवाइस पर बंद हुआ WhatsApp
1 जनवरी 2025 से निम्नलिखित डिवाइस पर WhatsApp की सेवा पूरी तरह बंद हो गई है:
- LG: ऑप्टिमस G, नेक्सस 4, G2 Mini, L90
- Samsung: गैलेक्सी S3, गैलेक्सी नोट 2, गैलेक्सी Ace 3, गैलेक्सी S4 Mini
- HTC: वन X, वन X+, डिजायर 500, डिजायर 601
- सोनी: एक्सपीरिया Z, एक्सपीरिया SP, एक्सपीरिया T, एक्सपीरिया V
- मोटोरोला: मोटो G, Razr HD, मोटो E 2014
सेवा बंद करने की वजह
WhatsApp का उद्देश्य अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव और सुरक्षा प्रदान करना है। कंपनी नियमित रूप से नए फीचर्स और सिक्योरिटी अपडेट्स पेश करती है, जो डिजिटल खतरों से बचाने और ऐप के प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए जरूरी होते हैं। पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम इन नई सुविधाओं और सुरक्षा मानकों का समर्थन नहीं कर पाते, इसलिए कंपनी को इस तरह के निर्णय लेने पड़ते हैं।
जो यूजर्स प्रभावित हुए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे अपने डिवाइस को अपडेट करें या नए डिवाइस पर स्विच करें, ताकि वे WhatsApp की सेवाओं का लाभ उठाना जारी रख सकें।
News Source : PunjabKesari