Star khabre, Faridabad; 3rd March : जिला में चल रही बोर्ड परीक्षाएं शांतिपूर्ण एवं नकल रहित संपूर्ण करवाने को लेकर सोमवार को डीसी विक्रम सिंह ने लघु सचिवालय स्थित सभागार में गांवों के सरपंचों के साथ बैठक की। बैठक में डीसी विक्रम सिंह ने सरपंचों से गांवों में बने परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी लेते हुए आग्रह किया कि वे अपने गांवों में बने परीक्षा केंद्रों पर नक़ल रहित परीक्षाएं करवाने में अपना सहयोग दें। यदि कोई व्यक्ति नक़ल करवाते हुए पाया जाता है तो उसको पुलिस के हवाले करें। उन्होंने कहा कि यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि हम इन परीक्षा को सही ढंग से होने दें, ताकि बच्चों का अच्छा भविष्य हो। बैठक के उपरांत डीसी विक्रम सिंह ने पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के साथ जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण भी किया।
डीसी ने परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण
डीसी विक्रम सिंह ने पुलिस आयुक्त सत्येंद्र कुमार गुप्ता के साथ विभिन्न स्कूल भवनों में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ सदस्यों से बातचीत कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए कि परीक्षा केंद्र में विद्यार्थियों के अलावा किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति न दी जाए। परीक्षा के दौरान पूरी सतर्कता के साथ स्कूल परिसर के चारों ओर पैनी नजर रखें। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को शांतिपूर्वक व नकल रहित परीक्षा संपूर्ण करवाने को लेकर पूरी जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए।